ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: सेना ने उरी के नजदीक मार गिराए तीन आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Indian army पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए इन आतंकियों की तलाश में जुटी थी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय सेना (Indian army) के गश्ती दल ने एलओसी (LOC) उरी (Uri) के पास रामपुर सेक्टर में तीन आतंकवादी घुसपैठियों को एनकाउंटर में मार गिराया.

तीनों ने सोमवार को घुसपैठ की थी और उनकी तलाश की जा रही थी. आतकंवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. सभी आतंकी कुछ दिन पहले पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश

मारे गए आतंकियों के पास से पांच AK-47, आठ पिस्तौल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों के पास कई तरह के आधुनिक हथियारों के साथ कुछ पाकिस्तानी और भारतीय रुपए, सिगरेट की डिब्बियां और चॉकलेट भी बरामद हुए.

बताया जा रहा है कि आतंकवादी बंदूकों और ग्रेनेड का भारी जखीरा लेकर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए भारत मे पाकिस्तान की ओर से दाखिल हुए थे.

यह घुसपैठ कई दिनों पहले की गई और आतंकवादी अलग-अलग समूह में गलवान होते हुए कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में दाखिल हुए थे.

0

भारतीय सेना को पहले से थी भनक

भारतीय सेना को इस घुसपैठ की जानकारी पहले से ही थी. यही कारण है कि सेना और जांच ऐजेंसी पहले से ही पूरी तरह सतर्क थी. यहां तक कि भारतीय सेना ने अलर्ट जारी करते हुए दो दिन पहले ही बारामूला में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था.

ताकि आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से कोई कनेक्शन न कर पाएं.

इस मुठभेड़ से पहले कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने मीडिया को बताया था,

"जबकि बांदीपोरा में घुसपैठियों के एक समूह को निष्क्रिय कर दिया गया था. हम अब दूसरे समूह की तलाश में है जिसने घुसपैठ को अंजाम दिया है, और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम ग्राउंड पर एकदम अलर्ट है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि घुसपैठ की कोशिश को न्यूनतम किया जा सके."
लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय

उन्होंने यह भी कहा था कि यह बांदीपोरा में घुसपैठ कि दूसरी कोशिश है हम तकरीबन आधा दर्जन घुसपैठियों की तलाश में है और हमे उम्मीद है उन्हें जल्द ही मार गिराया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×