ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम, 5 आतंकी मारे गए, 5 जवान भी शहीद

आतंकियों को घुसपैठ करने से रोकने गए थे पैरा यूनिट के जवान

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक तरफ जहां पूरी दुनिया और भारत कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं. एलओसी पर भारतीय सेना ने एक ऐसी ही नापाक हरकत को नाकाम किया है. जिसमें पांच आतंकियों को मार गिराया गया. वहीं सेना को भी इस ऑपरेशन में बड़ा नुकसान हुआ. भारतीय सेना के पांच जवान भी इसमें शहीद हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय सेना की तरफ से जारी बान के मुताबिक घुसपैठ की सूचना मिलते ही भारी बर्फ के बीच पैरा कमांडो यूनिट के चार जवानों और एक ऑफिसर को एयर ड्रॉप किया गया. जिसमें जवानों का अचानक आतंकियों के साथ सामना हुआ और इसमें पांचों आतंकी मार दिए गए.

लेकिन इसी लड़ाई में आर्मी ने भी अपने पांच जवान खो दिए. जिनमें से तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाकी के दो जवानों ने एयरलिफ्ट किए जाने के बाद हॉस्पिटल के नजदीक दम तोड़ दिया.

बता दें कि अब तक सेना की तरफ से करीब 9 ऐसे आतंकियों को मार गिराया गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं. ऐसे में सेना, जो फिलहाल कोरोना वायरस को लेकर चल रही जंग में हिस्सा ले रही है, उसे दोहरे मोर्चे पर लड़ाई लड़नी पड़ रही है. पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठी लगातार खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश करते हैं. लेकिन भारतीय सेना उनकी हर कोशिश नाकाम कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×