ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल 139 आतंकी हुए ढेर, एक महीने में 222 बार सीजफायर उल्लंघन

आर्टिकल 370 हटने के बाद 222 बार हुआ सीजफायर उल्लंघन

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर सहित देश के कई राज्यों में इस साल सुरक्षाबलों ने 139 आतंकियों को मार गिराया है. जिनमें सबसे ज्यादा आतंकी जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में मार गिराए गए. रक्षा सूत्रों की तरफ से जारी एक सूचना के आधार पर ये जानकारी दी गई है. मारे गए आतंकियों की इस संख्या में नियंत्रण रेखा के साथ-साथ राज्य के भीतरी इलाकों में सेना के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या भी शामिल है.

26 जवान भी हुए शहीद

इन आठ महीनों में आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के कई जवान भी शहीद हुए. बताया जा रहा है कि घाटी में आतंकवाद संबंधी अभियानों में 26 जवान शहीद हुए. शहीद होने वालों में जवान से लेकर अधिकारी रैंक के सुरक्षाबल शामिल हैं. साल के शुरुआती 8 महीनों के दौरान सबसे ज्यादा 8 जवान फरवरी में शहीद हुए थे. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा,

“एक अभियान के दौरान अगस्त के महीने में सेना द्वारा पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि एक को पकड़ लिया गया. जहां तक आतंकवादियों का सवाल है, मई महीने में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ मई के महीने में, सेना ने 27 आतंकवादियों को मार गिराया था, जो कि 2019 में किसी भी महीने के मुकाबले सबसे ज्यादा है. जम्मू एवं कश्मीर में इस महीने में सबसे अधिक आतंकवादी घटनाएं (22) दर्ज की गईं. आतंकी घटनाओं को देखते हुए ही सेना की कार्रवाई भी तेज हुई, जिसका नतीजा ये हुआ कि इस महीने सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए.

0

घाटी में इतनी आतंकी घटनाएं

इस साल जनवरी से अगस्त तक जम्मू एवं कश्मीर में कुल 87 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गईं. जुलाई के अंत में पाकिस्तान की स्पेशल कमांडो फोर्स बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के घुसपैठ और हमले के प्रयास को भी भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया था. सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार से अधिक बैट कमांडो को मार गिराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 हटने के बाद 222 बार सीजफायर उल्लंघन

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने इस साल भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की ज्यादा कोशिश की है, विशेष तौर पर आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के नए प्रयास किए गए हैं. यह इस साल पाकिस्तान ने अब तक सबसे ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन किया है. 5 अगस्त को आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन के 222 मामले सामने आए हैं.

सीजफायर उल्लंघन के सबसे ज्यादा 296 मामले जुलाई में दर्ज किए गए. इसी महीने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. इस साल के 8 महीनों में पाकिस्तान ने कुल 1,889 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. जबकि 2018 में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से 1,629 बार सीजफायर उल्लंघन किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×