ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: भारतीय सेना ने ग्रीन, येलो और रेड कैटेगरी में बांटे जवान

भारतीय सेना और नेवी में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे इलाकों की पहचान की जा रही है जहां कोरोना के मरीज हो सकते हैं और उन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया जा रहा है. इसी तरह भारतीय सेना में भी एहतिहात बरती जा रही है. सेना की तरफ से बताया गया है कि जवानों को अब ग्रीन, येलो और रेड कैटेगरी में बांटा गया है. ऐसा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना की तरफ से मिली जानकारी में बताया गया है कि कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. जवानों में इसके संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए ये तीन कैटेगरी बनाई गई है. जिसमें -

ग्रीन कैटेगरी में वो जवान आएंगे जिन्होंने 14 दिन का क्वॉरंटीन पीरियड पूरा कर लिया हो. यानी जो पूरी तरह से सेफ हों. इसके बाद येलो कैटेगरी में उन्हें रखा गया है, जिन्हें 14 दिन के क्वॉरंटीन में रखने की जरूरत है. वहीं जिन जवानों में कोरोना जैसे कोई लक्षण हों या फिर उन्हें आइसोलेशन के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हो उन्हें रेड कैटेगरी में रखा गया है.
0

ड्यूटी ज्वाइन करेंगे छुट्टी पर गए जवान

क्योंकि भारतीय सेना को सिर्फ कोरोना ही नहीं, बल्कि दुश्मनों से भी लड़ना होता है. इसीलिए दो मोर्चों पर लड़ रही सेना के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जो जवान छुट्टी पर गए हैं या फिर किसी तरह का कोर्स करने के लिए यूनिट से बाहर गए हैं, उन्हें अब धीरे-धीरे वापस बुलाया जाएगा. रिपोर्ट करने के बाद उनकी जांच होगी और उन्हें क्वॉरंटीन किया जाएगा. जिसके बाद जवान अपनी-अपनी यूनिट में वापस जा सकते हैं.

डिफेंस में कोरोना की दस्तक

डिफेंस सर्विसेज में भी कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है. पहले ही भारतीय सेना के करीब 8 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिनमें से दो डॉक्टर और एक नर्स हैं. हालांकि बताया गया था कि फिलहाल ज्यादातर जवान रिकवर हो रहे हैं. लेकिन इसके ठीक बाद भारतीय नौसेना से भी ऐसी ही खबर आई. मुंबई स्थित नौसेना अड्डे में 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसके बाद पूरा डिफेंस सिस्टम सतर्क हो गया है. तीनों सेनाओं को कोरोना के लिए अलर्ट कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×