ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका से 72000 असॉल्ट राइफल्स और खरीदेगा भारत: रिपोर्ट

नई राइफल्स मौजूदा Insas 5.56x45mm राइफल्स की जगह लेंगी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के साथ जारी विवाद के बीच भारत अमेरिका से 72000 Sig 716 असॉल्ट राइफल्स की खरीद के लिए एक और ऑर्डर करने जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने डिफेंस सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरी कमान और बाकी ऑपरेशनल एरिया में सैनिकों द्वारा इस्तेमाल के लिए सेना को 72000 राइफल्स की पहली डिलीवरी के बाद अब असॉल्ट राइफल्स के दूसरे बैच के लिए ऑर्डर दिया जाएगा.

सूत्रों ने बताया, ''सैन्य बलों को मिली वित्तीय ताकत के तहत हम 72000 और राइफल्स का ऑर्डर देने जा रहे हैं.''

भारतीय सेना को अपने आतंकवाद-रोधी अभियानों को बढ़ावा देने के लिए Sig Sauer असॉल्ट राइफल्स की पहली खेप मिली थी.

भारत को फास्ट ट्रैक प्रोक्योरमेंट (एफटीपी) कार्यक्रम के तहत ये राइफल्स मिली थीं. नई राइफल्स मौजूदा इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम (Insas) 5.56x45mm राइफल्स की जगह लेंगी. भारतीय सेना कई सालों से Insas असॉल्ट राइफल्स को बदलने की कोशिश कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×