ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिखर धवन और आयशा हुए अलग,पत्नी ने इंस्टाग्राम पर तलाक को लेकर किया भावुक पोस्ट

आयशा ने Shikhar Dhawan से साल 2012 में शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पत्नी आयशा मुखर्जी अलग हो गए हैं. आयशा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. हालांकि शिखर धवन ने अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है.

आयशा मुखर्जी के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक वो दोनों शादी के आठ साल बाद अलग हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेलबर्न की रहने वाली आयशा की शादी पहले एक ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायी से हुई थी और पिछली शादी से उनकी दो बेटियां हैं. शौकिया किक-बॉक्सर आयशा ने धवन से साल 2012 में शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर (Zoravar) है.

आयशा ने अपने तलाक के बारे में लिखा है कि एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था. मुझे काफी कुछ साबित करना था. इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था. 

आयशा ने पोस्ट में कहा,

मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया. मजेदार बात है कि शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं. पहली बार जब मैं तलाक से गुजरी तो मैं बहुत डर गई थी. मुझे लगा, जैसे मैं असफल हो गई और मैं कुछ ऐसा कर रही थी जो उस समय गलत था. तो अब कल्पना कीजिए, मुझे दूसरी बार इससे गुजरना होगा. यह भयानक है. पहले से ही एक बार तलाकशुदा होने के कारण, ऐसा लगा कि मेरा सब कुछ दूसरी बार और अधिक दांव पर है. मेरे पास साबित करने के लिए और भी बहुत कुछ था, इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूट गई तो यह वास्तव में डरावना था.

उन्होंने आगे लिखा, "तलाक का मतलब है खुद को चुनना और शादी के लिए अपने जीवन का बलिदान नहीं करना. तलाक का मतलब है कि भले ही आप अपनी पूरी कोशिश करें, लेकिन कभी-कभी पूरी कोशिश भी काम नहीं आती है और यह ठीक भी है. तलाक का मतलब है कि जितना मैंने सोचा था उससे कहीं ज्यादा मैं मजबूत और लचीली हूं."

0

हालांकि शिखर धवन ने आयशा के पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट तो किया है, लेकिन उन्होंने तलाक का जिक्र नहीं किया. उन्होंने आईपीएल की जर्सी में अपनी एक फोटो डाली और लिखा, "किसी भी मुकाम को पाने के लिए पूरा जान, समझ और दिल लगता है. अपने काम से प्यार होना चाहिए तभी बरकत आती है और मजा भी मिलता है. अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए कठिन मेहनत करें."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×