जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. 37 जवानों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद हरतरफ देश में गुस्सा है. ऐसे में देश के कई जानेमाने क्रिकेटर्स ने इस घटना पर दुख जताते हुए जवानों के परिवार वालों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं. क्रिकेट फैटरनिटी से लगभग सभी ने आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा की है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, “पुलवामा में हुए हमले के बारे में सुनकर मैं हैरान हूं. शहीद जवानों को भरे दिल के साथ श्रद्धांजलि और जो जवान जख्मी हुए हैं उनके जल्द सेहतमंद होने की कामना करता हूं’
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, “सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बारे में सुनकर बहुत पीड़ा में हूं. मैं दुआ करता हूं कि कायर हमलावरों को जल्द से जल्द सबक सिखाया जाए.”
टीम इंडिया के वनडे, टी20 उपकप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पुलवामा में जो हुआ उसे सुनकर सदमे में हूं. जिस दिन हम प्यार बांट रहे थे, उस दिन कुछ कायरों ने नफरत फैलाई. जवानों और उनके परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.”
इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी पुलवामा अटैक पर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
वीरवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों की बस पर एक आत्मघाती हमला हुआ. CRPF काफिले पर उच्च तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट से आत्मघाती हमला किया गया. सीआरपीएफ की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस हादसे में 37 जवान शहीद हुए हैं. घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. ये आतंकी संगठन पाकिस्तान से चलाया जाता है.
इसके बाद कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पूरी हालात पर चर्चा की गई. इस बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और इस हमले की कीमत चुकाने की बात कही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)