ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालच, धोखा और सौदा:ओमान में ट्रैफिकिंग की शिकार घरेलू हेल्परों को कैसे बचाया गया

द क्विंट ने पंजाब की 3 महिलाओं से बात की, जो काम के लिए ओमान गई थीं, जहां उन्हें कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा गया था.

Published
भारत
11 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

“मैं यहां मर जाऊंगी, मुझे यहां से निकालो.” इस साल अप्रैल में रूपी ने इस तरह से मदद की गुहार लगाई थी. पंजाब के कपूरथला की रहने वाली 23 साल की रूपी इस साल काम के लिए 27 मार्च को ओमान के मस्कट गई थीं. रूपी ने आरोप लगाया कि ओमान में जो वक्त उसने काटा वो बहुत बदत्तर था. उसे कैदी की तरह रखा गया था. एजेंटों ने मारा-पीटा तो एम्पलॉयर ने बंधक बनाकर रखा. ये वही एजेंट थे, जिन्होंने उसे घरेलू हेल्पर के तौर पर नौकरी दिलाने का वादा किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द क्विंट ने पंजाब की तीन महिलाओं से बात की, जो घरेलू हेल्पर के रूप में काम करने के लिए ओमान गई थीं, लेकिन एजेंटों और एम्पलॉयर ने उनका शोषण किया. उन्हें कैद में रखा गया, पीटा गया और उनमें से एक ने आरोप लगाया कि उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया. किसी तरह से जब वो रेस्क्यू के बाद घर लौटीं तो उनके हाथ खाली थे, वो कर्ज में डूबी थीं और मारपीट की वजह से आहत थीं.

इन महिलाओं की कहानी उन सैकड़ों भारतीय महिलाओं की किस्मत से पर्दा हटाती है, जिन्हें घरेलू हेल्पर के रूप में नौकरी की आड़ में ओमान और अन्य खाड़ी देशों में ट्रैफिकिंग कर लाया जाता है.

द क्विंट ने लेबर एक्सपर्ट रेजिमन कुट्टप्पन से भी बात की. हमारी कोशिश थी कि यह समझा जाए कि आखिर कैसे महिलाओं को इस तरह की नौकरी का प्रलोभन दिया जाता है. और नौकरियों के लिए पलायन की आड़ में व्याप्त तस्करी को कैसे रोका जाए?

कुट्टप्पन ने कहा, "भारत सरकार को पहले प्रवासियों के लिए एक नीति बनाने की जरूरत है. तभी हम महिला घरेलू हेल्परों के मानवाधिकारों की रक्षा कर सकते हैं ."

ये महिलाएं, जो अक्सर गरीब परिवारों से होती हैं, अपने परिवार की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए बाहर जाती हैं, इन्हें इस खतरे का जरा सा भी अंदाजा नहीं रहता है कि उनके साथ क्या होने वाला है. यह ऐसी ही तीन महिलाओं की कहानी है.

ओमान में नौकरी क्यों?

महिलाओं को "एजेंटों" ने खाड़ी के देशों में घरेलू हेल्पर के तौर पर नौकरी दिलाने की पेशकश की. एजेंटो ने ही सभी कागजी कार्रवाई की और उनका वीजा बनवाया लेकिन दुबई और ओमान पहुंचने पर, महिलाओं को कथित तौर पर एजेंटों ने बंधक बनाकर रखा. उनके जो एम्पलॉयर थे वो नहीं आए..उन्हें काम पर नहीं रखा गया. इनमें से एक महिला का कथित रूप से ट्रैफिकिंग की गई और उसका यौन शोषण हुआ.

पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी जिले की रहने वाली रूपी ने द क्विंट को बताया कि उसके माता-पिता दोनों विकलांग हैं. उसके पिता चलने के लिए कृत्रिम पैर का इस्तेमाल करते हैं.

रूपी की चचेरी बहन अर्शदीप कौर, जो छह महीने से मस्कट में काम कर रही थी, ने घरेलू हेल्पर के रूप में काम दिलाने का ऑफर किया. परिवार में भाई-बहनों में सबसे बड़ी रूपी ने अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने की उम्मीद में उसे मंजूर कर लिया. रूपी बताती है "मैंने उसे स्वीकार कर लिया जो एक अच्छे अवसर की तरह लग रहा था."

ओमान में 26 दिन बिताने के बाद वह 21 अप्रैल को घर लौटी.

इस बीच, पंजाब के मुक्तसर की एक अन्य महिला, जो घरेलू हेल्पर के रूप में काम करने के लिए दुबई गई थी, ने आरोप लगाया कि उसे तस्करी कर ओमान ले जाया गया और वहां उसके एम्पलॉयर ने उसके साथ बार-बार बलात्कार किया.

35 साल की महिला से जब पूछा गया कि आखिर दुबई नौकरी करने क्यों गई तो उसने घर की खराब माली हालत का हवाला दिया. उसने कहा कि पहले, वह मुक्तसर में एक ईंट भट्ठे पर काम करती थी. उन्होंने द क्विंट को बताया, "मुझे प्रत्येक 1,000 ईंटों के लिए केवल 460 रुपए मिलता था.

मुक्तसर की महिला की सबसे बड़ी बेटी नर्सिंग में करियर बनाने के लिए मेडिकल साइंस पढ़ना चाहती थी. उसने बताया मौसी की बेटी ने उसे कमलजीत कौर के पास भेजा, जिसने उसे दुबई में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी देने का वादा किया और एक हफ्ते के भीतर उसका वीजा बनवा दिया. महिला को पंजाब के अमृतसर से शारजाह के हवाई टिकट के लिए 30,000 रुपये देने थे.

0

पासपोर्ट जब्त करके बंधक बनाया और बेच दिया

रूपी ने 27 मार्च 2023 को मस्कट के लिए उड़ान भरी. उसने दावा किया कि वहां पहुंचने पर एजेंट का ड्राइवर उसे लेने आया और उसका पासपोर्ट ले गया.

“मुझे हवाई अड्डे से जहां ले जाया गया उस रास्ते में तीन बार कारों को बदला गया. पहले कुछ दिनों तक मुझे कंपनी के सेफ हाउस में रखा गया, उसके बाद एजेंट मुझे दूसरे क्वार्टर में ले गए. जहां मुझे बंद कर दिया गया. सात दिन तक मुझे खाना नहीं दिया गया. मेरे पास मेरा फोन नहीं था. मैं किसी से मदद नहीं मांग सकती थी."

रूपी याद करते हुए बताती है कि कैसे वो एजेंट से गुहार लगाती रही कि माता-पिता से उसकी बात करा दे लेकिन एजेंटों ने उसकी एक नहीं सुनी.

द क्विंट ने पंजाब की 3 महिलाओं से बात की, जो काम के लिए ओमान गई थीं, जहां उन्हें कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा गया था.

ओमान पहुंचने पर एजेंटों ने महिलाओं के पासपोर्ट जब्त कर लिए.

(फोटो: द क्विंट/अरूप मिश्रा)

रूपी के अलावा, अन्य दो महिलाओं ने भी दावा किया कि आने पर उन्हें 'सेफ हाउस' में रखा गया था. महिलाओं ने दावा किया कि उन्हें एजेंटों ने घरेलू हेल्पर के रूप में नौकरी देने का वादा किया था और एक संभावित एम्पलॉयर के आने तक उन्हें सेफ हाउस में रखा. उनका आरोप है कि उन्हें कैद में रखा गया और दिन में सिर्फ एक बार खाना दिया जाता था. महिलाओं की किस्मत तब तक एम्पलॉयर की मर्जी से बंधी होती थी जो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर काम पर रखता था.

द क्विंट ने कुलदीप सिंह जो कि स्वर्ण जीतकौर के पति हैं उनसे से बात की. कुलदीप ने द क्विंट से कहा,

"मेरी पत्नी 27 दिसंबर 2022 को ओमान चली गई थी. अरमान नाम के एक एजेंट ने मेरी पत्नी को एयरपोर्ट पर रिसीव किया और उसे घर का काम देने के बजाय कई बार उसे 'बेचने' की कोशिश की."

स्वर्णजीत का मानना था कि वहां एक नौकरी से उसे अपने पांच बच्चों सहित सात लोगों के परिवार का भरण-पोषण करने में मदद मिलेगी. लेकिन वह नहीं जानती थी कि नसीब में उसके लिए क्या लिखा था.

ट्रैफिकिंग, बेरहमी से पिटाई और बलात्कार

मुक्तसर से जो महिला गई थी उनसे दावा किया कि 16 सितंबर 2022 को शारजाह हवाई अड्डे पर उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया. अगले दिन उसके 'एम्पलॉयर' ने कथित तौर पर बलात्कार किया. वो बताती हैं,

“रात के 2 बजे एजेंट आया और उसने बताया कि मेरे एम्पलॉयर– दो आदमी – मुझे लेने आए हैं. मुझे शक हो रहा था लेकिन फिर भी मैं उनके साथ गई. उन्होंने मेरा फोन, पासपोर्ट, कपड़े, सोने की बालियां और 10,000 रुपये रख लिए. जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे पीटा और मेरे साथ रेप किया."

तभी उसे इस बात का अंदाजा लगा कि घरेलू हेल्पर के रूप में नौकरी का झांसा देकर शारजाह लाया गया था.

उसने कहा कि उसने किसी तरह अपने पति को फोन किया और बताया कि क्या हुआ था. लेकिन जब उसके मालिकों को पता चला, तो उन्होंने उसे फिर से पीटा और उसे ओमान ले गए, जहां उसका भाग्य एक बार फिर उसके नए एम्पलॉयर के हाथों में था. वो आरोप लगाती है कि

"उन्होंने उसे ऐसा बना देने की धमकी दी कि कोई उसकी बात पर विश्वास नहीं करेगा. उन्होंने मेरे पेट पर लात मारी, बेरहमी से पीटा, और मेरा वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए मुझे कैमरे के सामने अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. उन्होंने मुझे बंद कर दिया, खाना नहीं दिया. मुझे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. वे अक्सर मेरा यौन उत्पीड़न करते थे."
द क्विंट ने पंजाब की 3 महिलाओं से बात की, जो काम के लिए ओमान गई थीं, जहां उन्हें कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा गया था.

एक अच्छी नौकरी पाने की उम्मीद में ओमान जाने वाली महिलाओं को कैद में रखा गया, उनका शोषण किया गया.

(फोटो: द क्विंट/अरूप मिश्रा)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो कैसे इससे निकल पाईं?

करीब एक हफ्ते कैद में रखने के बाद एजेंट ने रूपी को एक बस में बिठा दिया. “उस वक्त भी उन्होंने ड्राइवर को पासपोर्ट और पता दिया था, मुझे नहीं. मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं कहां जा रही थी. मुझे सिर्फ इतना पता है कि मैं सुबह 6 बजे बस में बैठी और रात 8 बजे ही वहां पहुंची."

अपने एम्पलॉयर के घर पहुंचने के बाद आखिरकार उसे वाई-फाई की सुविधा मिली. उसके घर छोड़ने के लगभग तीन हफ्ते बाद, रूपी के परिवार को फोन आया. इसमें रूपी की खराब तबीयत का हवाला देकर उसे वापस बुलाने के लिए कहा गया था. इस बीच रूपी की तबीयत बुरी तरह से बिगड़ गई थी.

मुक्तसर की महिला भी पास के कुछ बांग्लादेशी कंस्ट्रक्शन वर्कर की मदद से अपने पति के पास पंजाब जाने में कामयाब रही.

स्वर्णजीत, जिसे घरेलू हेल्पर के तौर पर बिना ब्रेक के ही लंबे समय तक काम करने के लिए कहा जाता था और जब वह विरोध करती थी तो नियमित रूप से पीटा जाता था, वो किसी तरह ओमान में भारतीय दूतावास पहुंची.

मदद और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन

इधर घर पर, मुक्तसर वाली महिला के पति ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पंजाब के राज्यसभा सांसद बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल से गुहार लगाई. सांसद की टीम ने मामले को केंद्रीय विदेश मंत्रालय (MEA) तक पहुंचाया. ओमान में भारतीय दूतावास को तब सतर्क किया गया था, और चार महीने की कैद में यातना और दुर्व्यवहार सहने के बाद महिला को 24 जनवरी को भारत वापस भेज दिया गया था.

इस बीच, AAP की कानूनी टीम के सदस्य एडवोकेट गुरभेज सिंह ने महिला के परिवार को 7 अक्टूबर 2022 को एजेंट कमलजीत कौर और रेशम सिंह के खिलाफ श्री मुक्तसर साहिब पुलिस स्टेशन में धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत FIR दर्ज कराने में मदद की. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 376 (यौन उत्पीड़न), और 120-बी (आपराधिक साजिश) के साथ-साथ मानव तस्करी अधिनियम 2012 की पंजाब रोकथाम की धारा 3 भी लगाया गया.

गुरभेज ने द क्विंट को बताया कि कमलजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रेशम फरार है. उन्होंने कहा, “कमलजीत की जमानत एक से अधिक बार खारिज की जा चुकी है. मामला कोर्ट में चल रहा है."

द क्विंट ने पंजाब की 3 महिलाओं से बात की, जो काम के लिए ओमान गई थीं, जहां उन्हें कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा गया था.

राज्यसभा सांसद बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल के साथ मुक्तसर की महिला और उसका पति.

(फोटो: द क्विंट द्वारा प्राप्त)

सीचेवाल की टीम ने रूपी के रेस्क्यू में भी मदद की. आरोप है कि रूपी को भी एजेंट ने कथित रूप से 90,000 रुपये की फिरौती के लिए बंधक बना रखा था. यहां तक कि जब उसे भारत का टिकट मिला, तो एजेंट ने "फ्लाइट से दो घंटे पहले तक जब तक कि उसे 30000 रुपए नहीं मिले तब तक उसका पासपोर्ट रिलीज नहीं किया " .

हालांकि, स्वर्णजीत के पति कुलदीप सिंह को एजेंट अरमान ने एक बार फिर धोखा दिया, जिसने उन्हें इस साल जनवरी में फोन किया और पत्नी के लिए टिकट भेजने को कहा. एक दिहाड़ी मजदूर, वो किसी तरह टिकट खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा इकट्ठा करने में कामयाब रहा. लेकिन जब तक सीचेवाल ने हस्तक्षेप नहीं किया, एजेंट ने उसे वापस नहीं भेजा. वापसी का सफर भी उनके लिए आसान नहीं था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

और भी भारतीय महिलाएं फंसी हुई हैं

कुलदीप सिंह ने कहा कि अरमान ने अन्य महिलाओं को भी "बंधक में" लिया था और आरोप लगाया था कि उनका यौन उत्पीड़न किया जाता था. उन्होंने एक 1.5 मिनट लंबे वीडियो का हवाला दिया. इसमें महिलाएं अपने "एजेंट" का नाम लेते हुए और "महिलाओं की सप्लाई " करने के तरीके के खिलाफ बोलते हुए देखा जा सकता है. कुलदीप ने बताया कि अमन ने महिलाओं को बंधक बनाकर रखा था.

कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि जब पंजाब पुलिस ने अरमान को बुलाया और खिंचाई की तो उसने स्वर्णजीत और 14 दूसरी महिलाओं को भारतीय दूतावास के एक आश्रय गृह में छोड़ दिया.

जब वह ओमान में बंद थी तो रूपी की मुलाकात अमृतसर की एक महिला से हुई. वो दोनों किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब हुई. रूपी अपने आंसुओं को रोकते हुए बताती हैं,

“उस महिला को इन्फेक्शन हो गया था जिसकी वजह से उसके हाथ और पैर सूजे हुए थे. लेकिन एजेंट ने उसे उसके परिवार से बात नहीं करने दी. मुझे नहीं पता कि वह अब कहां है, किस हालत में है, जिंदा भी है या नहीं."

मुक्तसर की महिला ने याद करते हुए कहा, “उन्होंने मेरा कोई सामान या कीमती सामान वापस नहीं किया. मेरे पास दस्तावेजों के साथ एक प्लास्टिक बैग था. वहां से निकलते वक्त मैंने उसे खोला तो देखा कि उसमें फोन नंबर की कई चिटें थीं, जिन्हें शायद दूसरी महिलाओं ने बैग में छिपा लिया था. शायद वे चाहते थे कि मैं मदद के लिए उनके परिवारों तक पहुंचूं. लेकिन जैसे ही मैं वहां से निकली, एक महिला ने आकर मेरा बैग चेक किया और उन सभी चिटों को बाहर फेंक दिया."

द क्विंट ने पंजाब की 3 महिलाओं से बात की, जो काम के लिए ओमान गई थीं, जहां उन्हें कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा गया था.

मुक्तसर की महिला ने आरोप लगाया कि वहां कई भारतीय महिलाएं फंसी हुई हैं. उसने कहा कि जब उसने अपना बैग खोला, तो उसमें फोन नंबर लिखे चिट्स मिले. उन्होंने द क्विंट को बताया, "शायद उन्हें मेरे भागने का पता चल गया था और वे चाहती थीं कि मैं उनके परिवारों तक पहुंचूं."

(फोटो: द क्विंट/अरूप मिश्रा)

गुरभेज सिंह ने द क्विंट को बताया कि उन्होंने पिछले छह महीनों में ऐसे छह मामलों को निपटाया है और वह वर्तमान में दो और मामलों को देख रहे हैं जहां भारतीय घरेलू कामगार ओमान में फंसे हुए हैं.

घाव लेकर घर लौटी

“बिल्कुल सुक्की पाई है (उसे कई दिनों से खाना नहीं खाया था.),” रुपी के पिता साधु सिंह ने पंजाबी में द क्विंट को बताया. 24 अप्रैल को जब रूपी अपने गांव लौटी तो द क्विंट ने उससे बात करने की भी कोशिश की लेकिन वो इस हाल में नहीं थी कि कुछ बात कर सके.

मुक्तसर की महिला ने बताया, “ जब मैं वापस आई तो मैंने लगभग पांच महीने के बाद ही ठीक से खाना खाया. मुझे यकीन नहीं थी कि मैं फिर से अपने पांवों पर खड़ी हो पाऊंगी और चल पाऊंगी, क्योंकि उन्होंने मुझे बुरी तरह से पीटा था. उन्होंने जो जख्म मुझे दिया था उसके लिए अभी भी दवाइयां ले रही हूं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर ऐसा होता क्यों हैं ?

लेबर एक्सपर्ट रेजीमॉन कुट्टापन के मुताबिक इस सारी परेशानी की वजह है ‘सब एजेंट्स’. ILO के मुताबिक ये सब एजेंट्स वो होते हैं जो दूर के सगे संबंधी या दोस्त हो सकते हैं और डबल एजेंट्स की तरह काम करते हैं. खास कर के ग्रामीण इलाकों में नौकरी के लिए लोगों को लुभाते रहते हैं. वो बताते हैं कि,

“ जो लोग गांव और देहात या फिर छोटे शहर में रहते हैं वो आसानी से दोस्त के दोस्त या दूर के सगे संबंधियों पर भरोसा कर लेते हैं."

गुरुभेज सिंह कहते हैं कि दरअसल ये सब एजेंट्स अनऑफिसियल चैनल से माइग्रेशन लेते हैं और किसी बिचौलिए के जरिए टूरिस्ट वीजा हासिल कर लेते हैं. इसमें नौकरी दिए जाने की कोई बात नहीं रहती है. कोई नौकरी का ऑफर नहीं रहता है. वो एक नए देश ले जाए जाते हैं और उनका अपना कोई संबंध किसी से नहीं रहता है. ये लगभग ट्रैफिकिंग जैसा ही होता है.”

कुटप्पण कहते हैं कि चूंकि महिलाएं ऑफिसियल चैनल के जरिए कामकाज के लिए नहीं जाती हैं इसलिए दूतावास भी ऐसे केस में कोई हस्तक्षेप नहीं करता है.

ज्यादा जागरुकत की जरूरत

मुक्तसर वाली महिला ने हमें बताया कि, लोगों से मेरी अपील है कि वो इस बात की जांच ठीक से कर लें कि उनकी बेटियों को कहां भेजा जा रहा है.मैं सरकार से उन महिलाओं को वापस लाने का भी अनुरोध करती हूं, जिन्हें वहां कैद में रखा गया है. इनमें से कई महिलाएं यौन शोषण से जुड़ी शर्म की वजह से इसके खिलाफ नहीं बोलती हैं. लेकिन उन्हें मदद की जरूरत है, जो सिर्फ सरकार के हस्तक्षेप से ही वापस आ सकती है.

कुट्टप्पन ने भी द क्विंट को बताया कि इस मसले को ठीक करने का एकमात्र रास्ता जमीनी स्तर पर विदेश प्रस्थान से पहले जागरूकता फैलाना है. ये वर्तमान में केवल जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त एजेंसियां ही करती हैं.

“सरकार को बिना किसी देरी के प्रवासियों (माइग्रेशन अधिनियम, 1983) पर कानून पारित करने, विदेश जाने के इच्छुक लोगों तक पहुंचने और उन्हें विदेशों में रोजगार के अवसरों की आड़ में होने वाली धोखाधड़ी और तस्करी के बारे में सावधान करने की जरूरत है."
रेजिमोन कुट्टप्पन, लेबर एक्सपर्ट

उन्होंने बताया कि गांवों और छोटे शहरों में नकली भर्ती एजेंसियां कुकुरमुत्ते की तरह पनप गई हैं क्योंकि स्थानीय लोग साल भर एक फिक्स्ड इनकम वाली नौकरी के लिए तरसते रहते हैं.

कुट्टप्पन बताते हैं, "विदेश में एक अलग करेंसी में पेमेंट वाली नौकरी लोगों को बहुत लुभाती है. यही कारण है कि लोग इसके लिए आसानी से लालच में फंस जाते हैं. अधिकांश लोग तो अपने पहले टिकट और वीजा फी को भरने के लिए कर्ज लेते हैं. और फिर विदेश चले जाते हैं जहां या तो उन्हें कम पैसे मिलते हैं या फिर पैसे नहीं भी मिलते हैं. ऐसे में अक्सर उनके पास जितने पैसे रहते हैं उससे भी कम पैसे लेकर वो वतन लौटते हैं. और पूरी तरह से वो एजेंटों या बिचौलियों के चक्कर में फंस जाते हैं."

यह पूछे जाने पर कि क्या अवैध भर्ती एजेंसियों की जांच करने का कोई तरीका है, जहां से मानव तस्करी की समस्या अक्सर शुरू होती है, खाड़ी देशों में प्रवासी मजदूरों के साथ काम करने वाली नीदरलैंड स्थित संस्था डो बोल्ड ने कहा, "इन अनैतिक एजेंसियों पर सिर्फ नजर रखना काफी नहीं है. भर्ती करने वाली एजेंसियों का रेगुलेशन, निगरानी आवश्यक है."

डो बोल्ड के मुताबिक, "लोग विदेश प्रवास करना चाहेंगे, और ऐसा करने का उनके पास अधिकार है, लेकिन एक सुरक्षित और गरिमापूर्ण तरीके से. मानव तस्करी पर कार्रवाई करते समय कई पहलुओं को देखना चाहिए. जहां एजेंसियों के रेगुलेशन की जरूरत है वहीं उन्हें जवाबदेह भी बनाना जरूरी है और जो गलत तरीके से काम करती हैं उनकी धरपकड़ जरूरी है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×