ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुशखबरी! भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ इन देशों में दौड़ाइए  कार

भारतीय पर्यटकों को अपने देश में घूमने के लिए आमंत्रित करने के लिए कई देशों ने लुभावनी योजनाएं शुरू की हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में रहने वाले लोग अक्सर विदेश घूमने जाते हैं और वहां जाकर लगभग हर किसी की गाड़ी चलाने की बड़ी तमन्ना होती है और जब आप अमेरिका, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड जैसे देशों में जाकर चिकनी सड़कों देखते हैं तो दिल्ली-मुंबई में गाड़ी चलाया हुआ बंदा उन सड़कों को जन्नत ही मानता है लेकिन इंटरनेशनल लाइसेंस न होनी वजह से उनकी ये हसरत पूरी नहीं हो पाती. ऐसे में अब अच्छी खबर ये आई है कि कई देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता मिल गई है. भारतीय पर्यटकों को अपने देश में घूमने के लिए आमंत्रित करने के लिए कई देशों ने लुभावनी योजनाएं शुरू की हैं और इसके तहत भारतीय सैलानी उन देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन चला सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया ने भी अब भारतीय टूरिस्टों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए अपने यहां गाड़ी चलाने की इजाजत दे दी है. टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के कंट्री मैनेजर (भारत और खाड़ी देश) निशांत काशिकर का कहना है- 'भारत और ऑस्ट्रलिया के ट्रैफिक नियम बहुत हद तक एक ही हैं. साथ ही दोनों ही देशों में सड़क की बाईं तरफ गाड़ी चलाने का प्रावधान है. और दोनों ही देशों में राइट हैंड ड्राइव गाड़ियां चलती हैं. इसलिए भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मनाने के साथ साथ ड्राइव करने में कोई परेशानी नहीं है. उत्तरी क्षेत्र को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर राज्यों और क्षेत्रों में लोग भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइव कर सकते हैं.'

जरूरी है कि इंग्लिश/फ्रेंच में छपा हो लाइसेंस

अगर आपको विदेश में भारतीय लाइसेंस के साथ गाड़ी चलानी है तो जरूरी है कि आपका लाइसेंस इंग्लिश में प्रिंट हो. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अमेरिका के ज्यादातर राज्य भारतीयों को भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ एक साल तक अपने यहां गाड़ी ड्राइव करने की इजाजत देते हैं. लाइसेंस इंग्लिश में होना चाहिए. इसके साथ ही आई-94 फॉर्म की कॉपी भी साथ में होनी चाहिए जिसमें आपके अमेरिका आने की तारीख लिखी हो.

फ्रांस भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस को स्वीकार करता है, बशर्ते आपके पास उसका फ्रेंच ट्रांसलेशन भी साथ हो. यहां भी एक साल के लिए ये सुविधा दी जाती है. भारतीय पासपोर्ट के साथ इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में लोग गाड़ियां चला सकते हैं. वहीं नॉर्वे भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपने देश में घुसने के तीन महीने तक गाड़ी चलाने की अनुमति देता है. स्वीट्जरलैंड, न्यूजीलैंड में एक साल के लिए भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस मान्य होता है. वहीं जर्मनी में प्रवेश करने की तारीख से छह महीने तक आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर वाहन चला सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×