ADVERTISEMENTREMOVE AD

'इंडियन वैरिएंट' पर सरकारी रोक, लोगों का मिलाजुला रिएक्शन

सरकार ने सोशल मीडिया साइट्स से इंडियन वैरिएंट टर्म का उल्लेख करने वाले कंटेंट को हटाने को कहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत सरकार ने कोरोना वायरस के B.1.617 वैरिएंट को इंडियन वैरिएंट संबोधित करने पर आपत्ति जताई है और तमाम सोशल मीडिया साइट्स को "इंडियन वैरिएंट" नाम के साथ प्रकाशित की गईं पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के इस फैसले पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं. पहले से भी वैरिएंट के नामकरण पर विवाद जारी था.

हाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने इंडियन वैरिएंट नाम की तरफदारी की थी. उन्होंने कहा था, "ये चीनी कोरोना के साथ शुरू हुआ था. अब ये इंडियन वेरियंट का कोरोना है. आज भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कोविड 19 को इंडियन वेरियंट कहने से डरते हैं. टूलकिट क्या है? हमारे वैज्ञानिक भी इसे इंडियन वेरियंट कह रहे हैं. लेकिन सिर्फ बीजेपी के सलाहकार इसे स्वीकार नहीं कर रहे."

स्ट्रेटजिक एक्सपर्ट, थिंकर और ऑथर ब्रह्मा चेलानी ने लिखा, "इंडियन वैरिएंट" टर्म को भारतीय मीडिया ने बनाया और धोखा देने वाली "डबल म्यूटेंट" टर्म को इंडियन जीनोमिक्स रिसर्चर्स ने (सभी वैरिएंट में एक दर्जन से ज्यादा म्यूटेशन होते हैं). कई हफ्ते बाद, अचानक आज भारत सरकार जागती है! सिंगापुर द्वारा तुरंत लिए गए एक्शन के साथ इसका विरोधाभास है.

समाजशास्त्री सूर्यकांत वाघमरे ने भी सरकार के फैसले पर चुटकी ली. उन्होंने लिखा, "सरकार कहती है कि B.1.617 को इंडियन वैरिएंट नहीं कहा जा सकता. सही है... सिर्फ जाति और हिंदू ही इंडियन वैरिएंट हैं."

फिल्मकार हंसल मेहता ने लिखा, "क्या हम एडॉल्फ हिटलर के इंडियन वैरिएंट से छुटकारा पा सकते हैं. यह ट्वीट है."

इस बीच सेक्यूलर इंडियन नाम के यूजर ने लिखा, "यह एक और मौका है जब मोदी सरकार कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं कर रही है, लेकिन इससे संबंधित खबरों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है."

मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सीधे सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया तो नहीं दी. लेकिन उन्होंने बीमारियों के नामकरण को उनके उद्गम के स्थान पर करना सही ठहराया.

तस्लीमा नसरीन ने लिखा, "एक चीनी-अमेरिकी नागरिक अधिकार समूह ने ट्रंप पर कोविड-19 को चाइना वायरस कहने पर मुकदमा दायर कर दिया. वायरस चीन से आया है, तो इसे चाइना वायरस कहना सही है. स्पेनिश फ्लू तो स्पेन में पैदा तक नहीं हुआ था, फिर भी उसे स्पेनिश फ्लू कहा गया, क्योंकि स्पेनिश मीडिया ने सबसे पहले उसके बारे में लिखा था."

इस बीच कई लोगों ने सरकार के फैसले का समर्थन भी किया है. कुछ लोगों का दावा है कि इंडियन वेरिएंट कहना रेसिज्म को बढ़ावा देना है.

ज्यादातर मुद्दों पर सरकार का समर्थन वाली शेफाली वैद्य ने इंडियन वैरिएंट शब्द पर सरकारी आपत्ति और सोशल मीडिया साइट्स को निर्देशों पर लिखा, "इस कदम का स्वागत किया जाता है. लेकिन पहली बार इस शब्द के प्रयोग पर ऐसा कर दिया जाना चाहिए था. देखिए सिंगापुर ने कैसे रिएक्ट किया."

पढ़ें ये भी: खुद एलोपैथी इलाज ले चुके रामदेव अब फैला रहे हैं भ्रम,मुकदमा हो-IMA

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×