ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच 8 KM चलकर पोलैंड पहुंचे 40 भारतीय मेडिकल स्टूडेंट

Russia Attack Ukraine: पोलैंड बॉर्डर पर आ रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Russia Attack Ukraine: यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच 40 भारतीय मेडिकल स्टूडेंट लगभग 8 किमी चलकर यूक्रेन-पोलैंड बॉर्डर तक पैदल पहुंचने में सफल रहे हैं. रूसी फाइटरजेट द्वारा एयरस्ट्राइक की खबरों के बीच हवाईमार्ग से भारत नहीं आ पाने वाले इन स्टूडेंट्स को उनकी कॉलेज बस ने पोलैंड के बॉर्डर से 8 किमी दूर छोड़ दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोलैंड के बॉर्डर से 70 किलोमीटर दूर लविवि के Daynlo Halytsky मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र रूसी हमलों को झेलते यूक्रेन को छोड़कर पड़ोसी देशों से अपने देश निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं.

पोलैंड-यूक्रेन बॉर्डर तक लंबी पैदल यात्रा करने वाले इन 40 भारतीय छात्रों में से एक के शेयर किए गए फोटो में उन्हें एक खाली सड़क के किनारे एक ही लाइन में चलते हुए देखा जा सकता है.

मालूम हो कि यूक्रेन में करीब 16,000 भारतीय हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं. इनमें से कई ने रूसी सेना की बमबारी और मिसाइल हमलों से बचने के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों और बेसमेंट जैसी जगहों पर सेलटर लिया है और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाते वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पोलैंड बॉर्डर पर आ रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी 

पोलैंड की राजधानी वारसॉ में मौजूद भारतीय दूतावास ने यूक्रेन छोड़कर पोलैंड आ रहे भारतीयों के लिए एक ट्रैवेल एडवाइजरी जारी की है.

दूतावास ने कहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पोलैंड-यूक्रेन बॉर्डर पर पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे शेहिनी-मेड्यका से बॉर्डर पार करें, क्राकोविएक क्रॉसिंग से नहीं. दूतावास के अनुसार क्राकोविएक क्रॉसिंग सिर्फ उनके लिए है जो खुद की गाड़ी से वहां पहुंच रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×