ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन नेवी के युद्धपोत में पहली बार दो महिला अधिकारियों की तैनाती

फिलहाल नेवी के मल्टी रोल हेलीकॉप्टर्स की ट्रेनिंग ले रही हैं दोनों महिला अधिकारी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय डिफेंस फोर्सेस में महिलाओं को बराबरी का मौका दिए जाने की बहस काफी लंबे समय से चलती आ रही है. इसी के तहत हाल ही में महिलाओं के लिए सेना में स्थायी कमीशन को हरी झंडी मिली थी. लेकिन अब भारतीय नौसेना भी महिलाओं को एक खास मौका देने जा रही है. पहली बार नेवी की दो महिला अधिकारियों को वॉर शिप पर क्रू के तौर पर तैनात किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंबे समय तक के लिए युद्धपोत में तैनाती

इंडियन नेवी ने सब लेफ्टिनेंट कुमुदनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह को नेवल क्रू के तौर पर तैनात करने का फैसला किया है. हालांकि ऐसा नहीं है कि नेवी में मिहिला अधिकारियों को भर्ती नहीं किया जाता रहा है. नेवी में कई महिला अधिकारी काम कर रही हैं, लेकिन उनकी तैनाती कभी भी युद्धपोत यानी वॉर शिप में लंबे समय के लिए इससे पहले कभी नहीं हुई. इसके पीछे महिला अधिकारियों की प्राइवेसी और अन्य सुविधाओं को बताया जाता था.

लेकिन अब इन दो महिला अधिकारियों को ऐसा करने का मौका दिया जा रहा है.

दोनों महिला अधिकारी फिलहाल नेवी के मल्टीरोल हेलीकॉप्टर्स के सेंसर, सोनार कंसोल, सर्विलांस और पेलोड की ट्रेनिंग ले रही हैं. कहा जा रहा है कि ये दोनों महिला अधिकारी नए MH-60 R हेलीकॉप्टर्स को ऑपरेट करेंगी. जिन्हें एक बेहतरीन मल्टी रोल हेलीकॉप्टर के तौर पर जाना जाता है.
0

कड़ी ट्रेनिंग के बाद मिला मौका

सब लेफ्टिनेंट सिंह ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि, भारतीय नेवी में चीजें रोजाना बदल रही हैं. नेवी सभी को रोजाना नए मौके दे रही है. हम जरूर इन बैरियर्स को तोड़कर आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी ऐसे ही और कई मौके रोजाना आएंगे. इंडियन नेवी हमें जो भी रोल देगी, हम उसे खुशी से स्वीकार करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी ट्रेनिंग काफी मुश्किल रही है. दोनों महिला अधिकारियों ने करीब 60 घंटे की ट्रेनिंग पूरी की है.

बता दें कि इससे ठीक पहले भारतीय वायुसेना की तरफ से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई. जिसमें बताया गया कि राफेल विमानों के स्क्वॉड्रन यानी गोल्‍डन ऐरोज स्‍क्‍वाड्रन में एक महिला पायलट को चुना गया है. फिलहाल उनकी ट्रेनिंग चल रही है और जल्द ये महिला पायलट स्क्वॉड्रन को ज्वाइन करेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×