श्रीलंका के पूर्वी तट से कुछ दूर पर एक पूरे भरे हुए तेल टैंकर में आग लग गई है. ये टैंकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) का है. इसका नाम 'द न्यू डायमंड' है और ये एक बहुत बड़ा क्रूड कैरियर (VLCC) है. श्रीलंका ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 3 सितंबर को एक एयरक्राफ्ट और दो नेवी जहाजों को भेजा है. इंडियन ऑयल का ये चार्टर्ड टैंकर भारत में पारादीप पोर्ट जा रहा था.
सरकारी कंपनी IOC पारादीप में 300,000 बैरल प्रतिदिन क्षमता की एक रिफाइनरी चलाती है. ये तेल टैंकर कुवैत के मीना अल अहमदी पोर्ट से आ रहा था. ये कुवैत एक्सपोर्ट क्रूड लेकर भारत जा रहा था.
श्रीलंका के प्रवक्ता कमांडर रंजीत राजपक्षे ने कहा कि पूर्वी तट से 20 नॉटिकल माइल्स (करीब 37 किमी) दूर टैंकर में आग लग गई थी. रॉयटर्स की रिपोर्ट बताती है कि पहले टैंकर की लोकेशन कोलोंबो के पास थी.
राजपक्षे ने रॉयटर्स को बताया, "रेस्क्यू के लिए श्रीलंका की एयरफोर्स ने एक ऑब्जर्वेशन एयरक्राफ्ट और नेवी ने दो जहाज भेजे हैं.
श्रीलंका की मरीन प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कहा कि वो टैंकर से तेल लीक रोकने के लिए कदम उठाएंगे. टैंकर में 270,000 टन तेल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)