ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलविदा! कोरोना वायरस के कारण साल 2020 में इन हस्तियों ने छोड़ा साथ

कोरोना वायरस से होने वाली जटिलताओं के कारण कई हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरी दुनिया इस साल कोरोना वायरस से जूझती नजर आई. जहां कोविड-19 से दुनियाभर में 15 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई, वहीं, भारत में भी करीब डेढ़ लाख लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. कई नामचीन हस्तियां भी कोरोना वायरस के खिलाफ ये जंग हार गईं. प्रणब मुखर्जी से लेकर तरुण गोगोई और चेतन चौहान तक, कोरोना वायरस से होने वाली जटिलताओं के कारण कई हस्तियों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रणब मुखर्जी

कोरोना वायरस से होने वाली जटिलताओं के कारण कई हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 31 अगस्त को दिल्ली के आर एंड आर आर्मी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मुखर्जी के ब्रेन में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन से पहले 10 अगस्त को वो COVID-19 से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें श्वांस संबंधी संक्रमण हो गया था. 31 अगस्त को उनके बेटे, अभिजीत मुखर्जी ने ट्विटर पर पिता के निधन की जानकारी दी थी.

0

तरुण गोगोई

कोरोना वायरस से होने वाली जटिलताओं के कारण कई हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.

कांग्रेस के बड़े नेता और 3 बार असम के मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई का 23 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कोरोना संक्रमित 84 साल के गोगोई का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में इलाज चल रहा था. उनका 25 अगस्त को कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद वो रिकवर हो गए थे. लेकिन कोविड के बाद में होने वाली जटिलताओं के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमद पटेल

कोरोना वायरस से होने वाली जटिलताओं के कारण कई हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.

सोनिया गांधी के करीबी राजनीतिक सलाहकार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक, अहमद पटेल का कोविड संक्रमण के बाद हुईं जटिलताओं के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. 1 अक्टूबर को अहमद पटेल का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 25 नवंबर को 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश अंगड़ी

कोरोना वायरस से होने वाली जटिलताओं के कारण कई हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.

भारत सरकार में रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना वायरस से 65 साल की उम्र में निधन हो गया. 23 सितंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए लिखा था, “सुरेश अंगड़ी जी काफी शानदार कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने का काम किया. वो एक जुझारू सांसद और कारगर मंत्री थे.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेतन चौहान

कोरोना वायरस से होने वाली जटिलताओं के कारण कई हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता, चेतन चौहान ने भी इस साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 12 जुलाई को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड की जटिलताओं और मल्टीपल ऑर्गन फेल्यर के कारण 16 अगस्त को 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्लॉयड कार्डोज

कोरोना वायरस से होने वाली जटिलताओं के कारण कई हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.

‘बॉम्बे कैंटीन’ और ‘ओ पेड्रो’ जैसे सफल रेस्टोरेंट चलाने वाले जाने-माने शेफ, फ्लॉयड कार्डोज का 25 मार्च को कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में निधन हो गया. 59 साल के कार्डोज का 18 मार्च को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक गस्ती

कोरोना वायरस से होने वाली जटिलताओं के कारण कई हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.

कर्नाटक से राज्यसभा सांसद, अशोक गस्ती का 17 सितंबर को कोरोना वायरस से निधन हो गया. बीजेपी नेता, गस्ती की उम्र 55 साल थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किरण माहेश्वरी

कोरोना वायरस से होने वाली जटिलताओं के कारण कई हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.

राजस्थान में बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का 30 नवंबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्तपाल में निधन हो गया. अक्टूबर में उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैलाश त्रिवेदी

कोरोना वायरस से होने वाली जटिलताओं के कारण कई हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.

राजस्थान में भीलवाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का 6 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया. सितंबर में उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद वो कोविड नेगेटिव हो गए थे. उनके परिवार का कहना था कि नेगेटिव आने के बाद भी उन्हें फेफड़ों में दिक्कत बनी हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×