भारत घूमने आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे इस सप्ताह नई सुविधा की घोषणा करने वाली है. नई सुविधा के तहत विदेशी पर्यटक 360 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे. अभी तक विदेशी पर्यटकों को 120 दिन पहले अपने टिकट बुक करने की सुविधा है.
रेलवे ने प्रवासी भारतीयों और विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए यह सुविधा शुरू की है, ताकि वे भारत घूमने के लिए आसानी से टिकट बुक करा सकें.
इस नई सुविधा के तहत विदेशी पर्यटक केवल फर्स्ट और सेकेंड क्लास के वातानुकूलित टिकट ही बुक करा सकेंगे. इसके अलावा ये सुविधा मेल एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, गतिमान और तेजस ट्रेन में उपलब्ध होगी. स्लीपर और एसी-3 कोच के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतिम समय पर टिकट लेकर यात्रा करने वालों के लिए चलाई गई सुविधा ट्रेनों में विदेशी पर्यटकों को यह सुविधा नहीं मिलेगी.
(इनपुट: भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)