कोरोना लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के अलावा 200 से अधिक पैसेंजर ट्रेन खोलने का फैसला किया है. 1 जून से ये ट्रेन चलाई जाएंगीं. हालांकि, इन ट्रेनों को लिए अब तक केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग हो रही थी. लेकिन अब ऑफलाइन का विकल्प भी रेलवे ने शुरू कर दिया है.
रेल मंत्रालय ने 22 मई को बताया कि, 21 मई से अब तक 13 लाख से अधिक यात्रियों ने अपने टिकट बुक किए हैं. मंत्रालय ने कहा,
देश के विभिन्न स्टेशनों को जोड़ने वाली 230 ट्रेनों में सभी श्रेणियों के लिए रेलवे ने रिजर्वेशन खुला है. अब 22 मई से बुकिंग ऑनलाइन के साथ-साथ रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों के माध्यम से भी उपलब्ध है.
कई स्थानों पर टिकट बुकिंग और रद्द कराने की होगी सुविधा
रेलवे के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेयी ने बताया, रेलवे ने फैसला किया है कि, आरक्षित टिकटों की बुकिंग और रद्द करने की सुविधा 22 मई से कई स्थानों पर होगी.
बुकिंग/रद्द कराने का विकल्प
- डाकघरों में
- आधिकारिक टिकट सुविधा केंद्र से
- IRCTC के अधिकृत एजेंटों के माध्यम से
- कॉमन सर्विस सेंटर से
- भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) काउंटरों
- IRCTC रेलवे परिसर / आरक्षण केंद्रों से
रेल मंत्री ने की थी घोषणा
इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 21 मई को ही घोषणा करते हुए कहा था कि, 'ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार (22 मई) से देशभर में करीब 1.7 लाख आम सेवा केंद्रों पर शुरू होगी. अगले 2-3 दिनों में विभिन्न स्टेशनों के काउंटरों पर बुकिंग फिर से शुरू की जाएगी. टिकट बुकिंग के संबंध में एक प्रोटोकॉल बनाया जा रहा है.'
बहरहाल, टिकट बुकिंग के लिए विकल्प तो खोल दिए गए हैं. लेकिन रेलवे ने टिकट बुकिंग के समय एहतियात बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)