सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे की शाखा रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में रेलवे के कई क्षेत्रों में सहायक लोको पायलट (ALP) पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान का ऐलान किया है. रेलवे में कुल 5696 एएलपी के पद खाली हैं. उम्मीदवार, क्षेत्रीय RRB वेबसाइट्स पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
क्या है आयु सीमा?
RRB सहायक लोको पायलट भर्ती अधिसूचना के मुताबिक आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और OBC उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष तक की छूट है.
इसके अलावा, सामान्य और EWS कैटेगरी के पूर्व कर्मचारियों को उम्र में 3 साल की छूट मिल रही है.
रेलवे में विभिन्न पदों पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारी भी आयु में छूट के लिए एलिजिबल हैं. इससे संबंधित और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
क्या होगी इसकी शैक्षणिक योग्यता?
सहायक लोको पायलट पद पर आवेदन करने के लिए, कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या समकक्ष (10+2 एग्जाम सिस्टम के तहत) पास होना जरूरी है.
इसके अलावा कैंडीडेट को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)