ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Railway: ट्रेन से अब नहीं टकराएंगे हाथी, AI लैस 'गजराज' सिस्टम करेगा सुरक्षा

Indian Railways: असम में "Gajraj' सॉफ्टवेयर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय रेलवे (Indian Railways) को आए दिन ट्रेन से हाथी के टकराने पर नुकसान उठाना पड़ता है. ट्रेन और हाथी की टक्कर रोकने के लिए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा ऐलान किया है. रेलवे, 'गजराज' नाम के सॉफ्टवेयर बनाएगा, जिसकी मदद से ट्रेन और हाथियों के बीच होने वाली टक्कर को रोका जा सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘Gajraj’ सिस्टम क्या है, जो ट्रेन और हाथी के बीच टक्कर को रोकेगा?

'गजराज' एक AI आधारित सॉफ्टवेयर होगा, जो रेल पटरियों पर या उसके आस-पास किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में लोकोमोटिव पायलट को सचेत करेगा. इसमें ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) का उपयोग किया जाएगा. यह एक स्वदेशी सॉफ्टवेयर है.

असम में इस सॉफ्टवेयर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है.

‘Gajraj' की कितनी लागत और इंस्टॉल होने में कितना वक्त लगेगा?

'गजराज' सॉफ्टवेयर 181 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर अगले आठ महीनों के भीतर कई राज्यों में 700 किलोमीटर के हाथी बाहुल्य इलाकों में इंस्टॉल किया जाएगा.

BsinessToday की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Gajraj’ की कार्यक्षमता के बारे में बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि AI और OFC का उपयोग करते हुए, यह सॉफ्टवेयर ट्रेन की पटरियों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी संदिग्ध गतिविधि के होने पर अलर्ट ट्रिगर करता है.

रेल के साथ हाथियों की आवाजाही के कारण होने वाले कंपन OFC के जरिए किए गए ऑप्टिकल संकेतों में भिन्नता पैदा करते हैं, जो एक संभावित खतरे का संकेत देते हैं. सॉफ्टवेयर इन सिग्नलों को एक्टिविटीज के संकेतों के रूप में पहचानता है. इससे खास तौर पर हाथियों, अन्य जानवरों और लोगों की उपस्थिति का पता चलता है.

केंद्रीय मंत्री ने किसी स्थान पर मौजूद जानवरों की गतिविधि के प्रकार और संख्या को समझने की सॉफ्टवेयर की क्षमता के बारे में भी बताया.

किसी भी गतिविधि का पता चलने पर सिस्टम के जरिए भेजे गए अलर्ट लोकोमोटिव पायलट, नियंत्रण कक्ष कर्मियों और सेक्शन स्टेशन मास्टर तक पहुंच जाता है.
अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए इस पहल को जरूरी बताया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन सालों में 45 हाथियों की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालों में ट्रेन एक्सीडेंट्स की वजह से 45 हाथियों की मौत हुई है. हाल ही में, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक मालगाड़ी से हुई टक्कर में एक मां और उसके दो बछड़ों सहित तीन हाथियों की जान चली गई.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, असम, केरल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु में इन AI-संचालित प्रणालियों को स्थापित करने की योजना का ऐलान किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×