ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Railways: 'मंगलुरु-मडगांव गोवा' वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पूरा शेड्यूल जानें

Indian Railways: मंगलुरु से मडगांव के बीच चलने वाली ये 'वंदे भारत एक्सप्रेस' गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शनिवार, 30 दिसंबर को अयोध्या में मंगलुरु-मडगांव गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bhart Train) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कुल 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी, उन्हीं में से एक ट्रेन ये है. शनिवार को मडगांव स्टेशन पहुंचने पर इस वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आठ कोच वाली ये ट्रेन साढ़े चार घंटे में अपनी यात्रा पूरी की और लगभग 4:15 बजे अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंची. इसके पहले सफर के दौरान यात्री के तौर पर स्कूली बच्चों ने यात्रा किया.

मंगलुरु से मडगांव के बीच चलने वाली यह सेमी हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.

क्या है 'मंगलुरु-मडगांव गोवा' वंदे भारत एक्सप्रेस का समय ? 

प्रोविजनल टाइम टेबल के मुताबिक यह ट्रेन सुबह 8:30 बजे मंगलुरु सेंट्रल से रवाना होगी और दोपहर 1:05 बजे गोवा के मडगांव पहुंचेगी. इसके बाद, वही ट्रेन शाम 6:10 बजे मडगांव से रवाना होगी और रात 10:45 बजे मंगलुरु सेंट्रल पहुंचेगी. रात भर यह ट्रेन मंगलुरु सेंट्रल में बनाई गई नई पिट लाइन पर रुकेगी.

'मंगलुरु-मडगांव गोवा' वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तिरुपुर, इरोड, सेलम, धर्मपुरी, होसुर और बेंगलुरु छावनी सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.
0

Financial Express की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा सदस्य सदानंद शेट तानावड़े ने कहा कि मंगलुरु और मडगांव स्टेशनों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत कर्नाटक और गोवा के बीच कनेक्टिविटी में एक नया चैप्टर शुरू करती है. यह ट्रेन दोनों राज्यों में पर्यटन क्षेत्र की भी मदद करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×