ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब 30₹ में प्लेटफॉर्म टिकट,कम दूरी के सफर का किराया भी बढ़ा

रेलवे का तर्क- कोरोना महामारी को देखते हुए अनावश्यक भीड़ कम करने के लिए किराया बढ़ाया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आप अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या परिवार के लोगों को पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो जान लीजिए कि अब से प्लेटफॉर्म टिकट के लिए तीन गुना तो कहीं 5 गुना ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. इसके अलावा रेलवे ने कम दूरी के सफर पर भी किराया बढ़ा दिया है. जहां पहले 10 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट मिलता था उसके लिए अब 30 रुपए चुकाने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना महामारी की वजह से बंद पड़ी प्लेटफॉर्म टिकट की सेवा करीब एक साल बाद दोबारा से शुरू कर दी गई है.

मुंबई में 50 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई महंगे टिकट के मामले में दिल्ली को पीछे छोड़ रही है. मुंबई में भी प्लेटफॉर्म टिकट के रेट बढ़ा दिए गए हैं. मुंबई में रेलवे ने 5 गुना फेयर बढ़ाया है. मतलब 10 रुपए की जगह अब 50 रुपए देने होंगे.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शिवाजी सुतार ने पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा कि 10 रुपये की पिछली दर के बजाय, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीटी), दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) में अब एक प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये है. इसके अलावा ठाणे, पनवेल, कल्याण और भिवंडी रोड स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म टिकट का किराया बढ़ गया है.

CPRO के मुताबिक, प्लेटफॉर्म टिकटों की नई दर 24 फरवरी 2021 को लागू हुई और यह इस साल 15 जून तक प्रभावी रहेगी.उन्होंने आगे कहा कि गर्मियों की यात्रा के दौरान इन रेलवे स्टेशनों पर अधिक भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया गया था.

लोकल ट्रेन में सफर महंगा

प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में बढ़ोतरी के साथ ही रेलवे ने लोकल सफर भी किराया बढ़ा दिया है. रेलवे ने किराया बढ़ाने के पीछे तर्क दिया है कि सिर्फ कोरोना महामारी को देखते हुए अनावश्यक भीड़ कम करने के लिए किराया बढ़ाया गया है.

उदाहरण के तौर पर अमृतसर से पठानकोट जाने के लिए जहां लोगों को पहले 25 रुपये का टिकट लेना होता था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 55 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह जालंधर से फिरोजपुर का किराया 30 रुपये से 60 रुपये कर दिया गया है. यानी दोगुने से भी ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है.

बता दें कि कोरोना के शुरुआत के बाद से अब तक सभी ट्रेनों का पूरा संचालन नहीं हो रहा है. सभी रूट्स पर स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की गई है. लंबे रूट्स पर तो ट्रेन चलनी शुरू हो चुकी थीं, लेकिन अब कम दूरी की ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×