देशभर के कई रेलवे जोन में खाली 1 लाख 40 हजार पदों की भर्ती के लिए परीक्षाओं की शुरुआती तारीख का ऐलान हो गया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरू किया जायेगा.पीयूष गोयल, रेल मंत्री
2 करोड़ 40 लाख आवेदन
तीन कैटेगरी के इन 1 लाख 40 हजार पदों के लिए करीब 2 करोड़ 42 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. रेलवे की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, इन परीक्षाओं में देरी की बड़ी वजह कोरोना वायरस महामारी है, अब सभी पदों के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा. रेलवे का कहना है कि जिस तरह NEET-JEE की परीक्षाएं काफी सुगमता से करा ली गईं हैं, अब रेलवे भी इन तीनों कैटेगरी के लिए 15 सितंबर से एग्जाम शुरू कराने जा रहा है.
अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर चला रहे थे कैंपेन
रेलवे और एसएससी जैसी परीक्षाओं में देरी से नाराज कई अभ्यर्थी और युवा सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चला रहे थे. 1 सितंबर से ये कैंपेन ट्विटर पर जोरदार तरीके से चलाया जा रहा था. #SpeakUpForSSCRailwayStudents जैसे हैशटैग ट्विटर पर सुर्खियां बंटोर रहे हैं. कई पार्टियों की युवा यूनिट्स का भी इसे समर्थन मिला.इसी क्रम में 5 सितंबर को #5Baje5Minutes #5बजे5मिनट जैसे कैंपेन भी चलाए गए, इस कैंपेन में कुछ युवा ताली बजाकर अपनी मांग रखते दिखे. ये हैशटैग ट्विटर पर 1 नंबर पर भी ट्रेंड हो रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)