ADVERTISEMENTREMOVE AD

Varanasi-New Delhi के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन को PM की हरी झंडी, क्या हैं नए फीचर्स?

Delhi Varanasi Vande Bharat Train: वाराणसी-दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, नियमित रूप से 20 दिसंबर, 2023 से शुरू होगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Varanasi-New Delhi Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे (Indian Railways) वंदे भारत ट्रेनों पर लगातार काम कर रहा है. सोमवार, 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वाराणसी और नई दिल्ली को जोड़ने वाली दूसरी 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन से प्रयागराज, कानपुर और नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस, नियमित रूप से 20 दिसंबर, 2023 से शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल मंत्रालय ने ट्रेन की तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वाराणसी – नई दिल्ली के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस की रवानगी से पहले वाराणसी जंक्शन पर सांस्कृति कार्यक्रम पेश किए गए. इस दौरान स्कूली बच्चों में नई वंदे भारत ट्रेन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया.

Varanasi-New Delhi Vande Bharat Express ट्रेन का समय क्या है?

वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 7:34 बजे प्रयागराज, सुबह 9:30 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

अगर ट्रेन के वापसी की बात करें तो, यह नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद शाम 7:12 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 9:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 11:05 बजे वाराणसी में अपना सफर पूरा करेगी. ट्रेन गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में 6 चलेगी.

0

इसी रूट पर पहली वंदे भारत ट्रेन का क्या समय है?

पहली वंदे भारत ट्रेन, जो मौजूदा वक्त में नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलती है, वो दिल्ली से सुबह 6 बजे निकलती है और दोपहर 2 बजे अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचती है. यह दोपहर 3 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है और रात 11 बजे गंतव्य पर पहुंचती है. यह गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलती है.

दूसरी वंदे भारत ट्रेन में क्या हैं नए फीचर्स?

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर रेलवे ने कहा कि ट्रेन में बेहतर यात्री सुविधाएं हैं, जैसे ऑनबोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, GPS-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान इंटीरियर, टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो-वैक्यूम शौचालय, डिफ्यूज्ड एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत टच-बेस्ड रीडिंग लाइट और छुपा हुआ रोलर ब्लाइंड.

बयान में कहा गया कि इसमें हवा की रोगाणु-मुक्त आपूर्ति के लिए यूवी लैंप के साथ बेहतर हीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×