Russia Attack Ukraine: यूक्रेन में रूसी हमलों के साथ वहां फंसे 470 से अधिक भारतीय छात्रों के परिजनों के लिए राहत की खबर है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार, 25 फरवरी को जानकारी दी है कि 470 से अधिक भारतीय छात्रों को रोमानिया के रास्ते यूक्रेन से निकाला जाएगा.
यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि
"आज दोपहर (यूक्रेन में) 470 से अधिक छात्र यूक्रेन से बाहर निकलेंगे और पोरबने-साइरेट बॉर्डर के रास्ते रोमानिया में प्रवेश करेंगे. हम बॉर्डर पर मौजूद भारतीयों को बाहर निकालने के लिए पड़ोसी देशों में ले जा रहे हैं. भीतरी इलाकों से आने वाले भारतीयों को लाने का प्रयास किया जा रहा है."
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि एयर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए शुक्रवार, 25 फरवरी को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दो फ्लाइट्स संचालित करेगी.
पोलैंड बॉर्डर पर आ रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
यूक्रेन छोड़कर पोलैंड आ रहे भारतीयों के लिए पोलैंड की राजधानी वारसॉ में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने सलाह दी कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पोलैंड-यूक्रेन बॉर्डर आने वाले भारतीय नागरिक क्राकोविएक क्रॉसिंग की जगह शेहिनी-मेड्यका से बॉर्डर पार करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)