ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल रॉकेट हमले में भारतीय महिला की सौम्या संतोष की मौत

केरल की रहने वाली थीं सौम्या संतोष, इजरायल के राजदूत ने जताया दुख

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमले में एक भारतीय महिला की मौत हो गई. PTI के मुताबिक हमास के रॉकेट हमले में केरल की रहने वाली 30 वर्षीय सौम्या संतोष की जान चली गई. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच फिर से हिंसा बढ़ गई है. हमास ने इजरायल के रिहायशी इलाकों में रॉकेट से हमला किया है. इससे पहले इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी बार परिवार से हुई थी फोन पर बात

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी हिंसा में मारे जाने वाली सौम्या संतोष केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली थीं, जो कि दक्षिणी इजरायल के शहर अश्केलोन में एक 80 वर्षीय महिला की देखभाल करती थीं.

सौम्या संतोष 7 साल पहले इजरायल आई थीं. उनका एक बेटा है जो केरल में अपने पति के साथ रहता है. वहीं सौम्या संतोष जिस महिला की देखभाल करती थीं, वे भी हमले में घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सौम्या के परिवार ने बताया कि हमले से पहले उन्होंने अपने पति से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी. सौम्या के देवर ने पीटीआई को इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि वीडियो कॉल के दौरान काफी शोर की आवाज सुनाई दे रही थी. अचानक कॉल कट गया. इसके बाद हमने उनके साथ काम करने वाली महिला से बात की, फिर हमें इस घटना की जानकारी मिली.

इजरायल के राजदूत ने जताया दुख

वहीं सौम्या संतोष की मौत पर इजरायल के राजदूत रॉन माल्का ने ट्विटर पर उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की.

दरअसल शेख जर्राह में फिलिस्तीन परिवारों को बलपूर्वक निष्काषन के खिलाफ बढ़ते गुस्से को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ गया है.

इस क्षेत्र में दो दिनों में 32 फिलिस्तीनी और 3 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है. इन हमलों में फिलिस्तीन के बच्चे भी घायल हुए हैं. 10 मई की रात को इजरायल ने कुछ इलाकों में हवाई हमले किए थे.

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच बढ़ा तनाव

इजरायल ने गाजा पट्टी पर किए हवाई हमले में 13 मंजिला इमारत को निशाना बनाया, जो हमले के बाद गिर गई. इजरायली हमले के जवाब में हमास ने 11 मई को 130 रॉकेट से इजरायल पर हमला किया.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल और फिलिस्तीन से हिंसा रोकने व शांति बनाए रखने की अपील की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×