ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में घट रही है पत्रकारों को मिलने वाली स्वतंत्रता

भारत में लगातार घट रही है पत्रकारों की सुरक्षा.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में पत्रकारों की जमात को मिलने वाली स्वतंत्रता के घटते स्तर पर गाहे-बगाहे सेमिनारों में चिंता व्यक्त की जाती रही है, लेकिन अब एक रिसर्च ग्रुप फ्रीडम हाउस ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की तस्दीक की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट कहती है कि पिछले दस सालों में पत्रकारों को मिलने वाली स्वतंत्रता का स्तर साल 2015 में अपने औसत के सबसे निचले स्तर पर चला गया है.

भारत में लगातार घट रही है पत्रकारों की सुरक्षा.
(इन्फोग्राफ: TheQuint/Pallavi Prasad)

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1990 से अब तक भारत में 80 पत्रकारों की हत्या के मामले सामने आए हैं. लेकिन सिर्फ एक मामला ही अदालती कार्रवाई के स्तर तक पहुंच सका है. कुछ मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है. वहीं कुछ मामलों में आज तक किसी को कसूरवार तक नहीं ठहराया गया है.

खतरे के लिहाज से असम, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक प्रदेशों में शुमार हैं.

0

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड जैसे राज्यों में पर्यावरणीय भ्रष्टाचार, इनवेस्टिगेटिव स्टोरीज और अवैध जमीन सौदों से जुड़ी रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर खतरा सबसे ज्यादा रहता है.

भारत में मारे जाने वाले पत्रकारों में से 47% राजनीति से जुड़ी रिपोर्टिंग करते थे. वहीं, 66% नृशंस हत्या के मामले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में हाल के महीनों में कई पत्रकारों पर नक्सलवादियों से जुड़े होने का आरोप लगाकर उनको गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ये पत्रकार आदिवासियों से जुड़े मामलों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे.

भारत में लगातार घट रही है पत्रकारों की सुरक्षा.
द हूट संस्था ने साल 2016 के पहले चार महीनों में पत्रकारों को मिली धमकियों पर ये आंकड़ा दिया है. (इन्फोग्राफ: TheQuint/Pallavi Prasad)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर कैसे होगी बेखौफ पत्रकारिता?

भारत पूरी दुनिया में विश्व के सबसे बड़ लोकतंत्र होने पर गर्व महसूस करता है. लेकिन आखिर ये कैसा गर्व है, जब इस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इतने गंभीर संकट में गुजर रहा है.

साल 2015 में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ी हुई सिफारिशों की लिस्ट सौंपी. लेकिन इस मामले पर अब तक कुछ नहीं हुआ है. पत्रकारों की हत्या से जुड़े मामलों में चार्जशीट दाखिल होकर न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

क्योंकि अगर पत्रकार ही डर के घर बैठ जाएगा, तो जनता के साथ होने वाले अहित की बात सामने कौन रखेगा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×