ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेश-दिल्ली के बीच चलाई गई भारत की दूसरी किसान ट्रेन

यह ट्रेन, दक्षिण भारत से चलने वाली पहली किसान ट्रेन है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलवे ने ताजे फल, सब्जी और अन्य कृषि उत्पादों के तेज और सुगम परिवहन के लिए बुधवार को भारत की दूसरी किसान ट्रेन चलाई है.आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से दिल्ली के आदर्श नगर के लिए रवाना हुई यह ट्रेन, दक्षिण भारत से चलने वाली पहली किसान ट्रेन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी और रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर इस विशेष पार्सल ट्रेन को रवाना किया.

इस मौके पर तोमर ने कहा कि किसान ट्रेन से जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पादों का परिवहन एक जगह से दूसरी जगह तक तेजी और सुगमता से होने से किसानों को उपज का बेहतर दाम मिलने के साथ-साथ कृषि अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

उन्होंने कहा, "बजट में किसान ट्रेन और किसान उड़ान की सुविधाओं की घोषणा की गई थी ताकि फल-सब्जियां कम समय में एक से दूसरे स्थान तक पहुंच पाएं."

बता दें कि पहली किसान ट्रेन का परिचालन पिछले महीने सात अगस्त को महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच शुरू हुआ था जिसे बाद में दानापुर से मुजफ्फरपुर तक बढ़ा दिया गया और इस ट्रेन के फेरे भी बढ़ाकर हफ्ते में तीन दिन कर दिए गए.

इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार के बरौनी से झारखंड के टाटानगर के बीच पिछले महीने दूध के परिवहन के लिए एक विशेष पार्सल ट्रेन चलाई.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, "बागवानी में आंध्र प्रदेश का अहम स्थान है. टमाटर, पपीता, कोको और चिली के उत्पादन में देश में आंध्र प्रदेश का पहला स्थान है. कोविड संकट के चलते ये उपज दिल्ली तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए प्रधानमंत्री से निवेदन किया और उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए इसकी व्यवस्था कराई."

(इनपुट्स: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×