ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं देश के टॉप 10 पुलिस थाने, गृहमंत्री ने किया सम्मानित

गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के थानों का एक सर्वे कराया गया था

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गृहमंत्रालय ने देश के टॉप 10 पुलिस थानों की लिस्ट जारी की. कोयंबटूर का आरएस पुरम थाना इस लिस्ट में नंबर 1 पर है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के पुलिस विभाग के मुखिया से सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले थानों के नाम मांगे थे. इसका मकसद पुलिसिंग की गुणवत्ता को सुधारना और उसे सिटिजन फ्रेंडली बनाना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गृहमंत्री ने मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बीएसएफ अकादमी में डीजीपी और आईजीपी की सालाना कॉन्फ्रेंस में टॉप 3 थानों को सम्मानित भी किया.
0

ये हैं टॉप 10 थाने

टॉप तीन पुलिस थानों की लिस्ट में कोयंबटूर का आरएस पुरम थाना पहले नंबर पर है. हैदराबाद का पंजागुट्टा थाना दूसरे और लखनऊ का गुडंबा थाना तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा लिस्ट में जलपाईगुड़ी का धूपगुड़ी थाना चौथे, चेन्नई के अन्ना नगर का थाना पांचवें, नैनीताल का बनभूलपाड़ा थाना छठे, मैनपुरी का घिरोर थाना सातवें, देहरादून का ऋषिकेश थाना 8वें नंबर पर है, जबकि कन्नूर का वलापट्टनम थाना 9वें नंबर और दिल्ली का कीर्ति नगर थाना 10वें नंबर पर है.

गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के थानों का एक सर्वे कराया गया था
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह मंत्रालय के निर्देश पर क्वॉलिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने देश भर के थानों का एक सर्वे कराया था. इनमें कुल 80 मानकों के आधार पर 10 पुलिस थानों की लिस्ट तैयार की गई है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल ऑल इंडिया डीजीपी कॉन्फ्रेंस में यह आइडिया दिया था.

उन्होंने कहा था कि देश के टॉप 10 थानों का चयन किया जाए. इसके लिए आईबी की एक कमेटी बनायी गई थी. इस कमेटी ने बेस्ट थानों के लिए पैरामीटर्स तैयार किए. सर्वे में देश के सभी 15, 600 थानों का मूल्यांकन किया गया.

- इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×