ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्लाइट में देरी से नाराज शख्स ने पायलट को जड़ा थप्पड़, लोग बोले-'नो फ्लाई लिस्ट में डालें'

Indigo Flights: शुरूआती टीम ने FDTL यानी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के मानदंडों का उल्लंघन किया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Indigo Flights: एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जब फ्लाइट के देरी होने से एक व्यक्ति ने पायलट की पिटाई कर दी. इंडिगो की एक उड़ान में सवार एक यात्री ने विमान के पायलट के साथ उस समय मारपीट की जब वह देरी के संबंध में घोषणा कर रहा था. मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे देखने के बाद लोगों कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला क्या है?

मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि शुरूआती टीम ने FDTL यानी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के मानदंडों का उल्लंघन किया जिसके चलते फ्लाइट में एक नए पायलट पहुंचे और वो देरी से संबंधित घोषणा कर रहे थे. जिसे लेकर एक व्यक्ति बेहद नाराज हो जाता है.

वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि पीले रंग की हुडी पहने एक शख्स अचानक आखिरी छोर से भागता हुआ आता है और पायलट को थप्पड़ जड़ देता है. इस शख्स की पहचान साहिल कटारिया के रूप में की गयी है.

लोगों ने क्या कहा शख्स के बारे में?

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "पायलट या केबिन क्रू को देरी से क्या लेना-देना है? वे बस अपना काम कर रहे थे. इस आदमी को गिरफ्तार करें, और उसे नो-फ्लाई सूची में डाल दें. उसकी तस्वीर प्रकाशित करें ताकि लोगों को सार्वजनिक रूप से उसके बुरे स्वभाव के बारे में पता चले."

एक और यूजर ने लिखा, "इस व्यक्ति पर हमले का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और साथ ही इसे नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाना चाहिए. जबकि @IndiGo6E सभी गलत कारणों से खबरों में है और इसकी कमियों के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन यह पूरी तरह से अस्वीकार्य व्यवहार है."

पायलट ने दर्ज कराई शिकायत

विमान के सहायक पायलट अनूप कुमार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. यात्री साहिल कटारिया ने उड़ान में दुर्व्यवहार किया, उनके साथ मारपीट की और विमान के अंदर उपद्रव किया.

0

खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स लेट

फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट "Flightradar24" ने आज सुबह दिखाया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 168 उड़ानों में देरी हुई और 84 उड़ानें रद्द कर दी गईं, औसतन लगभग एक घंटे की देरी हुई. खराब मौसम के चलते कई फ्लाईट व्यवधानों से जूझ रही हैं जिसके चलते यात्रियों को मुसकिलों का सामना करना पड़ रहा है.

कल, दिल्ली हवाई अड्डे पर आने और जाने वाली कई उड़ानों को गंभीर देरी का सामना करना पड़ा. कुछ सात या आठ घंटे से अधिक की देरी का कारण मुख्य रूप से उत्तर भारत में घने कोहरे सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति थी. इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने चेतावनी दी है कि दिल्ली और कोलकाता में चल रही खराब मौसम की स्थिति उड़ान कार्यक्रम को और प्रभावित कर सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×