ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिगो फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, पैसेंजर की मौत

यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

शारजांह से लखनऊ जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी.

अधिकारियों के मुताबिक फ्लाइट में बैठे एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो जाने की वजह से ऐसा करना पड़ा. हालांकि, यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी. कराची एयरपोर्ट पहुंचते ही यात्री की मौत हो गई.

कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग की मिली इजाजत

पाकिस्तान के सिविल एविएशन एथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि 67 वर्षीय बुजुर्ग यात्री हबीब उर रहमान की तबीयत गंभीर होने पर लखनऊ जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E1412 के कैप्टन को लैंडिंग की अनुमति दी गई.

अधिकारी ने बताया कि ''दुर्भाग्य से यात्री की मौत प्लेन में ही हो गई. हालांकि, भारतीय प्लेन को कराची एयरपोर्ट में लैंडिग की अनुमति दी गई थी.''

इंडिगो की तरफ से जारी बयान के मुताबिक यात्री को बचाया नहीं जा सका. एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने यात्री को मृत घोषित कर दिया. इंडिगो की तरफ से इस घटना पर शोक जताते हुए कहा गया है, ‘’हमें इस खबर से काफी दुख पहुंचा है. यात्री के परिवार के साथ हमारी गहरी संवेदना है.’’

एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि ये फ्लाइट शारजांह से लखनऊ आ रही थी, लेकिन यात्री की हालत गंभीर होने पर प्लेन को कराची की ओर मोड़ दिया गया.

कैप्टन ने मांगी थी मदद

पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि प्लेन के ईरान की तरफ से सुबह 4 बजे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में शामिल होते ही इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई थी. अधिकारी ने बताया कि,

‘’कैप्टन ने एयर कंट्रोल टावर से संपर्क करके प्लेन की मानवीय आधार पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी.’’

अधिकारी ने बताया कि लैंड करने की अनुमति दे दी गई थी और प्लेन को सुबह 5 बजे कराची एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया था. यात्री का इलाज करने के लिए मेडिकल टीम पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

उन्होंने बताया ''सुबह 8.36 पर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई.''

बता दें कि भारत के साथ तनाव के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कई महीनों बाद जुलाई, 2019 में पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया है. प्रतिबंधो की वजह से एयरलाइन्स को लाखों डॉलर का नुकसान हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×