ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर: संदिग्ध स्थितियों में जैन मुनि विमद सागर की मौत, खुदकुशी हो सकती है वजह

मुनि एक धर्मशाला में रुके हुए थे, जहां उनका शव कमरे में फंदे से झूलता मिला

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में चातुर्मास के सिलसिले में शहर आए जैन मुनि विमद सागर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. विमद सागर का शव एक धर्मशाला में उनके कमरे में मिला है.

कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि मुनि ने खुदकुशी कर जान दी है. हालांकि अभी पुलिस की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस फिलहाल मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. बता दें मौके से सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर का है. यहां नंदा नगर स्तिथ श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के करीब स्थित एक धर्मशाला में उनका शव फांसी पर लटका मिला. वह यहां चातुर्मास के लिए पहुंचे थे.

एक अनुयायी की सूचना पर हम पहुंचे, जिसने बताया कि विमद सागर महाराज का शव लटका है. शुरुआती जांच में तो यही पता चला है कि दरवाजा अंदर से बंद था. शव फांसी पर लटका मिला है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
निहित उपाध्याय,सीएसपी
0

वहीं जैन मुनि की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के बाद जैन समाज के लोगों में शोक है. सूचना के बाद बड़ी संख्या में उनके अनुयायी जैन मंदिर भी पहुंचे. अनुयायियों का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम ना किया जाए.

लेकिन सीएसपी निहित उपाध्याय ने कहा कि, "पोस्टमॉर्टम करना एक कानूनी प्रक्रिया है और मामला संदिग्ध है, इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि इस मामले की पूरी जांच हो."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×