ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुनव्वर फारुकी के खिलाफ पुलिस के पास वीडियो सबूत नहीं : रिपोर्ट

मुनव्वर फारुकी को हिंदू देवताओं का अपमान करने के आरोप में चार अन्य लोगों के साथ 1 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक शो में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के खिलाफ पुलिस के पास कोई वीडियो सबूत नहीं है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर पुलिस ने कहा कि उनके पास यह दिखाने के लिए कोई वीडियो सबूत नहीं है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने कैफे में शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुनव्वर फारुकी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में चार अन्य लोगों के साथ 1 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.

तुकोगंज पुलिस स्टेशन के टाउन इंस्पेक्टर, कमलेश शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शिकायतकर्ता ने जो वीडियो सबमिट किया है, उसमें एक दूसरा कॉमेडियन भगवान गणेश के बारे में मजाक करता दिख रहा है.

“हिंदू देवताओं या गृहमंत्री अमित शाह का अपमान करते हुए उनके (मुनव्वर फारुकी) के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.”
कमलेश शर्मा, टाउन इंस्पेक्टर
0

चश्मदीद ने बताया, क्या हुआ था उस दिन

एक चश्मदीद, जीनोशा अग्नीस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर बताया कि उस दिन शो की रात क्या हुआ था. उन्होंने लिखा, “जैसे ही मुनव्वर को स्पॉटलाइट मिली, ‘पॉलिटिकल कनेक्शन वाला एक शख्स’ अपने कुछ ‘दोस्तों’, जो कि ‘ऑडियंस’ में बैठे थे, स्टेज की तरफ बढ़ने लगे. मैंने आयोजकों को ‘चुप चाप वहां बैठ जा’ बोलते हुए सुना, और ‘पॉलिटिकल कनेक्शन वाले शख्स’ ने माइक ले लिआ और अपनी धार्मिक भावनाएं आहत होने के बारे में बोलने लगा.”

अग्नीस ने लिखा कि मुनव्वर ने तब तक परफॉर्म करना भी शुरू नहीं किया था, जब शख्स स्टेज पर आ गया. उन्होंने आगे लिखा, “असलियत में, उन्होंने कोई आपत्तिजनक बातें नहीं की. उनके जोक ने न हिंदू धर्म का अपमान किया न इस्लाम धर्म का. मुनव्वर ने बहुत विनम्रता से साफ किया कि उनका कभी किसी को चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था और उन्हें साथ बैठकर अपना शो देखने के लिए कहा. मुनव्वर ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला. 'दोस्तों' वाली भीड़ तितर-बितर हो गई, कुछ लोग वहीं रुक गए.”

अग्नीस ने पोस्ट में बताया कि मुनव्वर का सो दिल्ली में उनके एक शादी में शामिल होने को लेकर था, और उन्होंने किसी धर्म का मजाक नहीं उड़ाया. उन्होंने बताया कि मुनव्वर ने कुछ मिनट ही परफॉर्म किया था, जब बाहर भीड़ इकट्ठी हो गई और मालिक के पीछे हटने के बाद शो को कैंसल करना पड़ा.

उन्होंने आखिर में फिर लिखा कि इंदौर में हुए इस शो में मुनव्वर फारुकी ने कोई आपत्तिजनक या अपमानजनक बात नहीं कही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी विधायक के बेटे की शिकायत पर गिरफ्तारी

स्थानीय बीजेपी विधायक मालिनी सिंह गौड़ के बेटे और हिंदू रक्षक संगठन के संयोजक, एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, गौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,

“हमें इंदौर में फारुखी के शो को लेकर सूचना मिली थी. हम वहां पहुंचे और देखा कि वो हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ा रहे हैं. हमने वीडियो भी रिकॉर्ड किया. हमने शो को बंद किया और लोगों से जाने के लिए कहा. उन्होंने शो के लिए अनुमति नहीं ली थी. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का भी उल्लंघन किया. हम उन्हें पुलिस स्टेशन ले गए और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई.”

मुनव्वर फारुकी और चारों अन्य लोगों को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×