इंदौर में बुधवार 20 अक्टूबर की रात अपर कलेक्टर के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक आईआईटी खड़गपुर का छात्र था. बताया गया है कि कॉलेज प्लेसमेंट में मन मुताबिक जॉब न मिलने के कारण बीते कुछ दिनों से निराश था.
बताया जाता है कि मृतक आईआईटी खड़गपुर से अपनी पढ़ाई कर रहा था. मृतक सार्थक कुछ दिन पहले ही इंदौर आया था. परिवार के सदस्यों ने बताया कि वो कॉलेज प्लेसमेंट में अपने मनमुताबिक बड़ा पैकेज न मिलने के कारण निराश था. इसी कारण वो डिप्रेशन का शिकार हो गया था. इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया. मृतक ने दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
फिलहाल लसूड़िया पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें, मृतक सार्थक इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर ब्रजेश कुमार विजयवतजो का बेटा है. परिवार की तरफ से फिलहाल कोई शक नहीं जताया गया है और डिप्रेशन की बात कही गई है, ऐसे में पुलिस भी इसे सुसाइड के एंगल से ही देख रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)