ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का 84 साल की उम्र में निधन

84 साल की उम्र में हुआ इंदु जैन का निधन

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने मीडिया संस्थानों में से एक टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का निधन हो गया है. बताया गया है कि कुछ दिन से उनकी तबीयत खराब थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांसें लीं. इंदु जैन उन महिलाओं में से एक थीं, जिन्होंने अपनी उम्र की चिंता किए बगैर हमेशा काम को ज्यादा तवज्जो दी. वो देश की एक सफल बिजनेस वुमन थीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदु जैन के निधन पर शोक जताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वो समाज के लिए किए योगदान के लिए याद रखी जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदु जैन अपने मीडिया संस्थान और काम को प्रति जज्बे के लिए कई महिलाओं की रोल मॉडल भी रही हैं. उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्म विभूषण पुरस्कार से भी नवाजा गया. कला और संस्कृति में काफी रुचि रखने वालीं इंदु जैन भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट की चेयरमैन भी रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के अधिकारों को लेकर भी आवाज उठाई.

‘टाइम्स फाउंडेशन’ की कामयाबी के पीछे इंदु का हाथ

यूपी के फैजाबाद की रहने वाली इंदु जैन की शादी टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के अशोक कुमार जैन से हुई. साल 1999 में अशोक जैन का निधन हो गया था.

B.C.C.L के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर विनित जैन और समीर जैन, इंदु जैन के बेटे हैं. देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक जैन परिवार की बुनियाद बनकर खड़ी रहने वाली इंदु जैन 'टाइम्स फाउंडेशन' की प्रेसिडेंट थी. इस फाउंडेशन की स्थापना उन्होंने साल 2000 में की थी. ये फाउंडेशन आपदा के समय में ये फाउंडेशन लोगों के मदद के लिए आगे आता है. फाउंडेशन को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में इंदु जैन का अहम योगदान रहा है.

कई बार फोर्ब्स के सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट में आ चुकीं इंदु जैन FICCI की महिला विंग (FLO) की फाउंडर प्रेसिडेंट भी थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×