ADVERTISEMENTREMOVE AD

नया जंगी जहाज ‘INS चेन्नई’: नेवी की शान में लगाएगा चार चांद

मनोहर पर्रिकर ने इस मौके पर कहा जब तक सीमा पार से फायर न किया जाए, हमारी तरफ से फायर नहीं किया जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज (सोमवार) जंगी जहाज ‘आईएनएस चेन्नई' को नेवी में शामिल कर लिया है. यह कोलकाता श्रेणी का ऐसा तीसरा जंगी जहाज है, जिसका डिजाइन स्वदेशी है.

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी इस अवसर पर मौजूद थे. कुल 164 मीटर लंबा आईएनएस चेन्नई भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होने वाले सबसे बड़े जहाजों में से एक है.

मनोहर पर्रिकर ने इस मौके पर कहा, “जब तक सीमा पार से फायर न किया जाए, हमारी तरफ से फायर नहीं किया जाता है. अब सीमा पार से पहले से तनाव कम हुआ है, उम्‍मीद है यह और कम होगा.”

ब्रह्मोस और बराक-8 मिसाइलों से लैस

मुंबई के मझगांव डाकयॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने यह जहाज बनाया है. इस जहाज में सतह से सतह तक मार करने में सक्षम सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलें और सतह से हवा में लंबी दूरी तक वार कर सकने वाली बराक-8 मिसाइलें लगी हैं.

जहाज को कई परीक्षण के बाद पश्चिमी बेड़े में शामिल किया जाएगा. यह इस श्रेणी का अंतिम जंगी जहाज है. इससे पहले इस श्रेणी के पहले जहाज का नाम ‘आईएनएस कोलकाता' था और इसको 16 अगस्त 2014 को शामिल किया गया था.

इसके बाद दूसरा जहाज ‘आईएनएस कोच्चि' को 30 सितंबर 2015 को शामिल किया गया. आईएनएस कोलकाता और आईएनएस कोच्चि दोनों की लंबाई 163 मीटर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×