ADVERTISEMENTREMOVE AD

नौसेना में शामिल हुई INS खंडेरी, ‘साइलेंट किलर’ के नाम से मशहूर

INS खंडेरी से बढ़ी नौसेना की ताकत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय नौसेना के बेड़े में अब एक और खतरनाक पनडुब्बी को शामिल कर लिया गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने INS खंडेरी को नौसेना में कमीशन किया. यह पनडुब्बी इसलिए खास है, क्योंकि ये दुश्मन के लिए काफी घातक साबित हो सकती है. इसे 'साइलेंट किलर' भी कहा जा रहा है. इस पनडुब्बी के शामिल होने से नौसेना की ताकत और भी ज्यादा बढ़ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हैं आईएनएस खंडेरी की ताकत

INS खंडेरी भारतीय नौसेना में शामिल होकर अब समुद्र की सुरक्षा करने में काम करेगी. ये पनडुब्बी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है. INS खंडेरी लगातार 45 दिनों तक पानी में रहने में सक्षम है. बताया गया है कि ये एक घंटे में 35 किमी की दूरी तय कर सकती है. इस अत्याधुनिक पनडुब्बी में दुश्मन के जहाज और पनडुब्बी को निशाना बनाने के लिए खास मिसाइलें भी लगाई गई हैं. इस पनडुब्बी के अंदर 36 से ज्यादा सैनिक रह सकते हैं.

  • INS खंडेरी का कुल वजन - 1550 टन
  • कुल लंबाई - 67 मीटर
  • कुल चौड़ाई - 6.2 मीटर
  • रफ्तार - 35 किमी प्रतिघंटा
  • 300 मीटर तक की गहराई तक जाने की क्षमता
INS खंडेरी से बढ़ी नौसेना की ताकत

क्यों कहा जाता है साइलेंट किलर

INS खंडेरी को साइलेंट किलर इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह दुनियाभर में काफी शांति से चलने वाली पनडुब्बियों में से एक है. जब ये चलती है तो दुश्मन को कानों कान खबर नहीं होती. यही वजह है कि साउंड वेव पकड़ने वाले रडार जल्दी से इस पनडुब्बी का पता नहीं लगा पाते हैं. ये आसाने से दुश्मन के पास पहुंचकर उसे तबाह कर सकती है. एक बार पानी में उतरने के बाद ये 12 हजार किमी तक का सफर तय कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ सिंह ने नौसेना के बेड़े में इस पनडुब्बी को शामिल करते हुए कहा, 'पाकिस्तान को समझना चाहिए कि पक्के इरादों वाली हमारी सरकार और INS खांडेरी जैसी योग्यताओं के साथ नौसेना में बढ़ती क्षमताओं से हम उसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×