INS विक्रांत क्या है?
INS विक्रांत पहला IAC- इंडिजिनियस एयरक्राफ्ट कैरियर यानी स्वदेशी विमानवाहक पोत है. इसका वजन 45,000 टन है. आईएनएस विक्रांत मतलब अब भारत के पास खुद का ऐसा समुद्री युद्धपोत है जिस पर एयरफोर्स के विमान भी लैंड कर सकते हैं और टेक ऑफ ले सकते हैं.
इस युद्धपोत की लंबाई 262 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर है यानी दो फुटबॉल के मैदान से भी बड़ा है. इतना बड़ा कि इसमें 14 डेक होंगे, 2,300 कंपार्टमेंट जिसमें महिलाओं के लिए स्पेशल केबिन भी शामिल हैं और इसमें 1700 जवान एक साथ सवार हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)