ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक जासूसों का नया पैंतरा,जवानों को फोन कर जानकारी जुटाने की कोशिश

सेना के अधिकारी बनकर जवानों से खुफिया जानकारी हासिल करने की हो रही कोशिश

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान लगातार भारत को किसी न किसी तरीके से नुकसान पहुंचाने की फिराक में होता है. अब पाकिस्तान के जासूस भारतीय जवानों को फोन करके गोपनीय जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. खुफिया एजेसियों ने ये चेतावनी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारी बनकर कर सकते हैं बात

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया है कि, पाकिस्तानी सेना के अधिकारी या जासूस जवानों को रैंडम कॉल कर सकते हैं, जिसमें वो खुद को भारतीय सेना का कोई अधिकारी बताकर बात कर सकते हैं. इस बातचीत के दौरान वो जवानों से सेना की सीक्रेट जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

इंटेलिजेंस एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तानी जासूसों ने अब ये नया तरीका अपनाना शुरू किया है. इससे पहले जहां जवानों को हनी ट्रैप या किसी और तरीके से फंसाने की कोशिश होती थी, वहीं अब जवान से अधिकारी बनकर जानकारी जुटाने का तरीका इजात किया गया है.

बताया गया है कि इस फोन कॉल के दौरान पाकिस्तानी जासूस जवानों की मूवमेंट, वीवीआईपी मूवमेंट से संबंधित जानकारी और हथियारों की तैनाती को लेकर भी जानकारी ले सकते हैं. जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
0

कंट्रोल रूम, जवानों को किया गया अलर्ट

इसीलिए अब एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद जवानों, कंट्रोल रूम और सेना के हर दफ्तर को अलर्ट कर दिया गया है. सख्त निर्देश हैं कि वो ऐसे किसी भी जाल में न फंसें, इसके लिए सीनियर अधिकारी भी अपने तरीके से जवानों की मदद करेंगे.

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी जासूस भारतीय जवानों को सोशल मीडिया के जरिए टारगेट कर रहे थे. जवानों को फंसाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें हनी ट्रैप सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. इसी की वजह से जवानों को फेसबुक-इंस्टाग्राम नहीं चलाने के निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन अब पाकिस्तानी जासूसों ने जानकारी जुटाने के लिए नए तरीके खोज निकाले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×