ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर भूमि पूजन के दिन आतंकी हमले की आशंका,सुरक्षा बढ़ी:रिपोर्ट

5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की सालगिरह भी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन होगा और पीएम नरेंद्र मोदी के भी वहां मौजूद होने की संभावना है. अब इंटेलिजेंस इनपुट्स से पता चला है कि पाकिस्तान के ट्रेन किए हुए आतंकवादी इस मौके पर भारत के कुछ हिस्सों में हमला करने की साजिश रच रहे हैं. 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की सालगिरह भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट कहती है कि ये तालिबान के आतंकी हैं और इन्हें पाकिस्तानी आर्मी के स्पेशल सर्विस ग्रुप ने जलालाबाद में ट्रेनिंग दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मई में ईद-उल-फितर के मौके पर आतंकियों का जम्मू-कश्मीर में हमला करने का प्लान नाकाम हो गया था.

अयोध्या, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ी

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, लेटेस्ट इंटेलिजेंस इनपुट्स कहते हैं कि आतंकियों ने 5 अगस्त के अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन भी हमला करने की योजना बनाई है. ये इनपुट्स पिछले कुछ हफ्तों में मिली कई जानकारियों का संकलन है.

इंटेलिजेंस एजेंसी की एडवाइजरी के बाद अयोध्या, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एडवाइजरी कहती है,

जम्मू-कश्मीर में ईद-उल-फितर के मौके पर 26 से 29 मई के बीच हमला करने के लिए करीब 20 तालिबान के सदस्यों को पाकिस्तानी आर्मी का स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) जलालाबाद में ट्रेनिंग दे रहा था. हालांकि, सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से आतंकी हमला नहीं हुआ.  

LOC और नेपाल सीमा से हो सकती है घुसपैठ

इनपुट्स में कहा गया कि पाकिस्तानी आर्मी 20-25 आतंकियों को LOC और करीब 5-6 आतंकियों को भारत-नेपाल सीमा से घुसपैठ कराने की कोशिश कर सकती है.

सुरक्षा एजेंसियों ने आकलन किया है कि हमला 5 अगस्त को आर्टिकल 370 के हटाए जाने की सालगिरह या स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हो सकता है. एजेंसियों ने कहा कि 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर भी हमला किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×