उत्तर भारत में इस वक्त भारी ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच दिल्ली में 30 दिसंबर का दिन साल 1901 से दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा. इसके अलावा देश में कई जगह अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा.
31 दिसंबर की सुबह मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-NCR में हल्का कोहरा देखा गया, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा गया. पंजाब, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में औसत से घना कोहरा देखा गया.
घने कोहरे के बीच जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर बोजका गांव के पास 2 बसों और एक कार की भिड़ंत में में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं.
लो विजिबिलिटी के चलते नॉर्दन रेलवे की 34 ट्रेन देरी से चल रही हैं.
दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ ठंड
30 दिसंबर को दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 9.4°C दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य (20.8°C) से 11.4°C कम था. इतना ही नहीं दिल्ली में साल 1901 से दिसंबर महीने में यह सबसे कम अधिकतम तापमान था. इस तापमान ने 28 दिसंबर 1997 के 11.3°C के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
बाकी कई जगह भी सामान्य से कम रहा अधिकतम तापमान
- 30 दिसंबर को पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 10°C से ज्यादा कम रहा. ग्वालियर में अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट देखी गई, जहां यह सामान्य से 14.5°C गिर गया.
- उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों के साथ-साथ बिहार और राजस्थान के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5-10°C तक कम रहा.
भारी ठंड के बीच कई जगह स्कूल बंद
- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पहली क्लास से 8वीं क्लास तक स्कूल बंद रहेंगे.
- उत्तर प्रदेश के आगरा में 31 दिसंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे.
- उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्री-प्राइमरी से क्लास 8 तक के लिए 31 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे, जबकि 9वीं से 12वीं क्लास के स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चलेंगे.
- राजस्थान के चुरू में 1 जनवरी से 4 जनवरी तक 8वीं क्लास तक के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)