ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेशनल उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक जारी

फिलहाल कोरोना के मामलों में बढोतरी जारी है, जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोविड 19 के चलते इंटरनेशनल उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक जारी रहेगा. डीजीसीए ने 26 नवंबर को ऐलान किया. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से ही इंटरनेशनल उड़ानों पर रोक है. फिलहाल कोरोना के मामलों में बढोतरी जारी है, जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

23 मार्च से कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध है. उस वक्त घरेलू विमान सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन 25 मई से घरेलू उड़ान फिर से शुरू कर दी गई थीं.

इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाली उड़ानें जारी रहेंगी. पहले DGCA ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक 30 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया था. लेकिन हालात को देखते हुए अब इस साल 31 दिसंबर कर उड़ानों को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है.

वंदे भारत मिशन के तहत 29 अक्टूबर तक 20 लाख से ज्यादा भारतीय दूसरे देशों से वापस आए हैं. एक अक्टूबर से शुरू मिशन के सातवें चरण के तहत इस महीने के अंत तक 24 देशों से 1057 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×