ADVERTISEMENTREMOVE AD

Women’s Day: पैशन,फैशन...महिलाएं सबसे ज्यादा क्या बातें करती हैं?

आज इंटरनेशनल वूमेंस डे (international women’s day) यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज इंटरनेशनल वूमेंस डे (international women's day) यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. आज के दौर में महिलाएं रियल से वर्चुअल दुनिया में बुलंदियों को छू रही हैं. समाज के साथ ही इंटरनेट में भी उनकी आवाजें बुंदल हो रही हैं. महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए ट्विटर ने अपना एक विश्लेषण जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि देश के प्रमुख 10 शहरों की महिलाएं आखिर ट्विटर पर किन मुद्दों पर ट्वीट करती हैं. आइए जानते हैं क्या कुछ कहती है ट्विटर की रिपोर्ट...

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट

ट्विटर इंडिया द्वारा जनवरी 2019 से फरवरी 2021 के बीच कराया गया सर्वे

इस अवधि में 7839 महिलाओं के ट्विटर अकाउंट्स के 522992 ट्वीट्स का विश्लेषण किया गया.

10 शहरों की महिलाओं के ट्वीट और सर्वे का विश्लेषण करने के बाद 9 कॅन्वर्सेशन थीम को सामने लाया गया.

चेन्नई की महिलाएं सेलेब्रेटरी मूमेंट और क्रिएटिव Showcase जैसे कॅन्वर्सेशन में सबसे आगे हैं.

कम्युनिटी, सोशल चेंज और चैलेंज शेयर करने जैसे संवाद में बेंगलुरु की महिलाओं का बोलबाला है

गुवाहाटी की महिलाएं पैशन पॉइंट्स और करेंट अफेयर्स जैसी थीम से जुड़े ट्वीट करती हैं.

देश की महिलाएं इन 9 थीम से जुड़े मुद्दों पर सबसे ज्यादा बात करती हैं

1. पैशन पॉइंट और इंट्रेस्ट (24.9%)

इसमें महिलाएं अपने जुनून यानी पैशन से जुड़े हुए ट्वीट करती हैं. गुवाहाटी, लखनऊ और पुणे की महिलाओं ने पैशन से संबंधित ट्वीट सबसे ज्यादा किए हैं. पैशन थीम में भी अलग-अलग श्रेणियां पायी गई हैं. जैसे इसमें फैशन (30%), किताबें (28%), सौंदर्य (25%), फिल्म और टीवी (21%), म्यूज़िक (18%), टेक्नोलॉजी (17%), कला (17%) और खेल (14%) जैसे विषय महत्वपूर्ण रहे हैं. सर्वें में 41% महिलाओं ने यह कहा है कि उन्होंने ट्विटर पर एक नई रुचि की खोज की है.

2. करेंट अफेयर्स (20.8%)

इसमें वो महिलाएं शामिल थीं जो नेशनल, इंटरनेशनल न्यूज और इंफॉर्मेशन से जुड़े हुए ट्वीट पर चर्चा करती थीं. इसमें #StudentExams, #COVID19 से संबंधित अपडेट्स और #DelhiElections2020 जैसे ट्वीट्स शामिल थे. इस मामले में गुवाहाटी और दिल्ली की महिलाएं आगे थीं.

3. सेलेब्रेटरी मूमेंट्स (14.5%)

इसमें महिलाएं प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल खुशियों का जश्न मनाने से संबंधित ट्वीट करती हैं. पार्टि से जुड़े ट्वीट्स के मामले में चेन्नई, कोलकाता और मदुरई की महिलाएं आगे थी. इसमें #WomenWhoWin, #TheMomentOfLift, #SmallWins और #EverydayJoys जैसे हैशटैग वाले ट्वीट प्रयोग किए गए हैं.

0

4. कम्युनिटीज (11.7%)

महिलाओं को एक-दूसरे से जोड़ने संबंधित ट्वीट इस थीम में पाये गए हैं. इसमें #WomenInScience, #WomenInTech, #WomenInMarketing, और #GirlGamers जैसे हैश टैग प्रयोग किए गए हैं. चेन्नई और हैदराबाद की महिलाएं इस तरह के ट्वीट में आगे थी.

5. सोशल चेंज (8.7%)

#SheforShe, #TimesUp से लेकर #MeToo जैसे हैशटैग इसमें शामिल हैं. इस तरह के ट्वीट से महिलाए सशक्तिकरण की बात करती हैं. इससे सामाजिक बदलाव की मांग भी उठती है. बेंगलुरु, गुवाहाटी और दिल्ली की महिलाएं आगे रही हैं.

6- शेयर्ड चैलेंजेज (6.9%) :

यहां महिलाएं चैलेंजेज की बात करती है और उसको दूसरों के साथ शेयर करती हैं. इसमें #Parenting और #WorkingFromHome जैसे हैशटैग प्रयोग किए गए हैं. बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई की महिलाएं इसमें आगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिएटिव शोकेस (4.2%)

इसमें महिलाओं ने अपने रचनात्मक प्रदर्शन को जाहिर करने जैसे ट्वीट किए हैं. #Photography, #Poetry, #Art, #Photography, #Dance और #CulinaryArts जैसे हैशटैग महिलाओं ने अपनी टाइमलाइन में प्रयोग किए हैं. इस तरह के ट्वीट में चेन्नई, कोलकाता और मुंबई की महिलाओं का दबदबा रहा है.

हार्टफेल्ट कॅन्फेशन्स (4.2%)

इसमें महिलाओं ने अपने जीवन के निजी अनुभवों #ModernDating, डर और मेंटल हेल्थ जैसे मुद्दों पर ट्वीट किए. इसमें मदुरई और मुंबई की महिलाएं ज्यादा सामने आईं. इसमें सर्वे के दौरान 39 फीसदी महिलाओं ने महसूस किया है कि ट्विटर उन्हें फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन यानि अभिव्यक्ति की आजादी देता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोजमर्रा के चैट Everyday chatter (4%)

ये थीम के अंतर्गत उन महिलाओं को शामिल किया गया है, जो रोजमर्रा के ट्वीट लाइक और शेयर करती है. इसमें #SareeTwitter से लेकर #LockdownRecipes जैसे ट्वीट शामिल थे. इसके अलावा #SareeTwitter, #JhumkaTwitter और #BindiTwitter जैसे हैश टैग बनाकर महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए. इस तरह के संवाद में चेन्नई और मुंबई की महिलाएं आगे रहीं. इसमें 24 फीसदी ट्वीट उठने के दौरान, 29 फीसदी ट्वीट ब्रेकफास्ट के दौरान और 22 फीसदी ट्वीट बिस्तर पर जाने से पहले किए गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×