अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर आईटीबीपी जवानों तक की, योग करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई. हजारों वर्षों से लाखों-करोड़ों लोगों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन का वरदान और शरीर एवं मन के संयोजन का साधन, योग के रूप में हमारे ऋषियों ने विश्व को दिया है. मानवता को यह भारत की अनुपम देन है. योग, कोविड-19 के संदर्भ में भी सहायक हो सकता है.''
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी ऊषा नायडू ने भी उपराष्ट्रपति निवास पर योगाभ्यास किया.
आईटीबीपी के जवानों की गलवान के पास योग करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.
इसके अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के नागपुर में योग किया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की भी योग करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हर्षवर्धन ने कहा, ''21 जून हमें लगातार हर साल ये याद दिलाने के लिए है कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन जाए. ये केवल हमारे जीवन में साल में एक दिन सांकेतिक रूप से केवल हमारी तात्कालिक संतुष्टि के लिए नहीं होना चाहिए, ये हमारे जीवन का अंग बनना चाहिए.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)