जम्मू कश्मीर सरकार ने 31 दिसंबर रात 12 बजे इंटरनेट सेवा बहाल किए जाने के वादे के बावजूद बुधवार, 1 जनवरी को घाटी के अस्पतालों में अब तक ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हुई है.
सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता रोहित कंसल ने मंगलवार को कहा था,
अस्पतालों में ब्रॉडबैंड सेवा और पोस्टपेड मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा आधी रात से बहाल कर दी जाएगी.
एसएमएस सेवा हुई है बहाल
भाषा की खबरों के मुताबिक, घाटी में एसएमएस सेवा कुछ हद तक बहाल कर दी गयी है, लेकिन इंटरनेट सेवा अभी तक बहाल नहीं की गई है. घाटी के बड़े सरकारी एसएमएचएस अस्पताल में करीब पांच महीने से इंटरनेट की सुविधा नहीं है.
एसएमएचएस अस्पताल प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा,
“चिकित्सा संस्थान में इंटरनेट सेवा बुधवार, 1 जनवरी को बहाल नहीं हुई. यहां इंटरनेट काम नहीं कर रहा और सेवाएं अब तक सेवा बहाल नहीं हुई हैं’’
जीबी पंत अस्पताल में भी इंटरनेट नहीं
घाटी में इकलौते बाल अस्पताल जीबी पंत अस्पताल में सेवाएं अब तक बहाल नहीं हो पायी है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक कंवलजीत सिंह ने कहा, ‘‘अभी तक इंटरनेट काम नहीं कर रहा है. हो सकता है बाद में बहाल हो लेकिन फिलहाल यह सेवा शुरू नहीं हुई है.’’
रैनवारी में जवाहरलाल नेहरु अस्पताल के एक अधिकारी ने भी कहा कि अस्पताल में इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हुई है. शहर के डलगेट इलाके में चेस्ट डिजीज अस्पताल का भी यही हाल है.
(इनपुट भाषा से भी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)