पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के परिवार पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. इंटरपोल ने सोमवार को नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.
अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी. रेड कॉर्नर नोटिस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरफ्तारी वारंट की तरह काम करता है.
पूर्वी मोदी अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी भाषा बोलती है और उसके पास बेल्जियम की नागरिकता है. इससे पहले इंटरपोल नीरव के मामा और बिजनेस सहयोगी मेहुल चोकसी के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है.
इस बारे में ईडी ने कहा, "इंटरपोल ने हमारे आग्रह पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्वी मोदी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया है."
अगस्त में मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने नीरव मोदी की बहन पूर्वी और भाई निशल को अदालत के सामने 25 सितंबर तक पेश होने के लिए समन जारी किया था. कोर्ट ने ये भी कहा था कि अगर दोनों कोर्ट के सामने पेश होने में नाकाम रहते हैं, तो नए भगोड़ा अपराधी अधिनियम के तहत उनकी संपत्ति जब्त की जा सकती है.
इंटरपोल ने बीते हफ्ते नीरव मोदी के करीबी सहयोगी मिहिर भंसाली के खिलाफ इसी मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.
नीरव मोदी की फायरस्टार इंटरनेशनल कंपनी का कार्यकारी भंसाली पीएनबी घोटाले की जांच शुरू होने के बाद से फरार है. ईडी नीरव मोदी और उसके मामा गीतांजलि ग्रुप के मेहुल चोकसी के घोटाले की जानकारियों का पता लगाने के लिए भंसाली और पूर्वी से पूछताछ करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: तोड़े जाएंगे नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बंगले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)