ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र की उठापटक से जांच एजेंसियों का कोई लेना-देना नहीं: BJP

‘जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की चल रही जांच का मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है. कोर्ट और जांच एजेंसियां संबंधित मामलों में अपने स्तर से कार्रवाई करतीं रहेंगी.

अजित पवार को 'ब्लैकमेल' करने का संजय राउत की ओर से लगाए आरोपों पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, "देखिए, जो जांच एजेंसियां हैं, उनका इस राजनीतिक व्यवस्था से कोई संबंध नहीं है. जो इनवेस्टिगेशन है तो वह चलती रहेगी. अगर किसी मामले में कोई भी दोषी सामने आता है तो कोर्ट और एजेंसियां कार्रवाई करेंगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में महाराष्ट्र की जनता और विकास के लिए बीजेपी की सरकार बननी आवश्यक थी. NCP-शिवसेना और महाराष्ट्र का जो ‘अनहोली अलायंस’ था, वह सरकार बनाने में सफल नहीं हो रहा था. ऐसे में बीजेपी के पास इस तरह सरकार बनाने का एकमात्र रास्ता बचा था.”

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ''जनादेश बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को मिला था. चुनाव के बाद शिवसेना ने धोखा दिया. राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को जनादेश मिला था.

120 विधायकों का बीजेपी को समर्थन हासिल था. राज्यपाल ने तीनों दलों को समय दिया, मगर वे 20 दिन तक चर्चा करते रहे. ऐसे में जब अजित पवार ने बीजेपी को समर्थन दिया तो सरकार बनाने का यही एक विकल्प था.''

गोपाल अग्रवाल ने आगे कहा, "हम इस बात को जनता के सामने ले जाना चाहते हैं कि शिवसेना ने महाराष्ट्र की जनता को धोखा दिया."

पढ़ें ये भी: अजित की ‘बगावत’ ने याद दिलाई शरद पवार की 41 साल पहले की कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×