ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताओं को जेल पहुंचाने वाले दबंग IPS ऑफिसर मधुकर शेट्टी का निधन 

हैदराबाद में तैनात एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर की मौत हो गई, जिन्हें एक दबंग पुलिस ऑफिसर के तौर पर जाना जाता था. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद में तैनात एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर की मौत हो गई, जिन्हें एक दबंग पुलिस ऑफिसर के तौर पर जाना जाता था. आईपीएस ऑफिसर मधुकर शेट्टी का 47 साल की उम्र में एच1एन1 बीमारे के चलते निधन हो गया. पिछले एक हफ्ते से हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. वह एक ऐसे ऑफिसर थे जो पुलिस महकमे में ही नहीं बल्कि जनता के बीच भी काफी पॉपुलर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों में शामिल

उनके साथ काम करने वाले बाकी अधिकारियों के मुताबिक मधुकर शेट्टी का नाम बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों में शुमार था. उन्हें उनकी ईमानदारी और सख्ती से काम करने के लिए जाना जाता था. उनके निधन के बाद पूरे पुलिस महकमें में शोक की लहर है.

0

नहीं लगता था किसी से डर

आईपीएस ऑफिसर मधुकर शेट्टी इसलिए भी बड़ा नाम हैं, क्योंकि उन्हें किसी नेता या अधिकारी से डर नहीं लगता था. अगर किसी ने गलती की है तो वो उसे सजा दिलाकर ही दम लेते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिकलोकायुक्त में एसपी के पद पर तैनात मधुकर ने कई नेताओं को भी जेल की हवा खिलाई है. उनके संतोष हेगड़े को जेल तक पहुंचाने के मामले की सबसे ज्यादा चर्चा होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मधुकर शेट्टी कर्नाटक काडर के 1999 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे. उन्हें दो साल के लिए हैदराबाद में पोस्टिंग दी गई थी. उनकी बीमारी से पूरे प्रशासन के साथ-साथ सरकार भी काफी चिंतित थी. बताया जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्य सचिव खुद हॉस्पिटल में भर्ती शेट्टी की मॉनिटरिंग कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम ने की थी अच्छे स्वास्थ्य की कामना

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए शेट्टी की अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी. उन्होंने लिखा, 'मैं हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती सीनियर आईपीएस मधुकर शेट्टी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं'.

आईपीएस असोसिएशन ने भी जताया दुख

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×