(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Hengameh Ghaziani: ईरान में हिजाब विरोध पर एक्टर अरेस्ट, दमन के शिकार 7 सेलेब्स
करीब सवा महीने से चला आ रहा ईरानी महिलाओं का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

i
Hindi Female
listen
करीब सवा महीने से चला आ रहा ईरानी महिलाओं का विरोध बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ईरानी प्रशासन अब तक कई नामी हस्तियों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गिरफ्तार कर चुकी है. मशहूर ईरानी एक्टर Hengameh Ghaziani को भी प्रदर्शन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ghaziani ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "शायद ये मेरा आखिरी पोस्ट हो. इसके बाद, मेरे साथ जो कुछ भी हो, याद रखना कि मैं अपनी आखिरी सांस तक ईरानी लोगों के साथ रहूंगी." 52 साल की Ghaziani को सड़क पर हेडस्कार्फ हटाने के लिए हिरासत में लिया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
और खबरें
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट
सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में
120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
और खबरें
×
×