भारतीयों को देश के अलग-अलग पर्यटक स्थल घुमाने के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ने हाल-फिलहाल में कई ट्रेनें चलाई हैं. 'भारत गौरव' के नाम से चलने वाली ये ट्रेनें पर्यटकों को देश के अलग-अलग कोने में घुमाएंगी. गर्वी गुजरात के बाद अब IRCTC ने मुंबई से तिरुपति के पास रेणिगुंटा के लिए भी ट्रेन शुरू की है. ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 9 मार्च को रवाना हुई. इसके अलावा, भारत गौरव के तहत एक ट्रेन पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी शुरू होगी, जो 21 मार्च को रवाना होगी.
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, केंद्र सरकार की पहल 'देखो अपना देश' के तहत शुरू हुई हैं, जिनका मकसद देश में टूरिज्म को बढ़ावा देना है.
इन सभी ट्रेनों की जानकारी यहां ली जा सकती है.
ADVERTISEMENT
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)