ADVERTISEMENTREMOVE AD

IRCTC लाया दुबई घूमने का सस्ता पैकेज, महज 50 हजार में घूमें 5 दिन

टूर पैकेज में मिरकल गार्डन, दुबई म्यूजियम, बुर्ज खलीफा और अबू धाबी के फरारी वर्ल्ड घूम सकेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुबई और अबू धाबी घूमने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए आईआरसीटीसी एक शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको 4 रात और पांच दिन दुबई और अबू धाबी में बिताने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आप दुबई के मिरकल गार्डन, दुबई म्यूजियम, बुर्ज खलीफा और अबू धाबी के फरारी वर्ल्ड, शेख जायद ग्रैंड मस्जिद जैसी जगहों पर घूम सकेंगे. इसके अलावा दुबई के मॉल्स में भी शॉपिंग करने का भी मौका मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम 'डैजलिंग दुबई विद अबू धाबी’ (Dazzling Dubai with Abu Dhabi) रखा है. इस टूर की शुरुआत जयपुर से 16 फरवरी को होगी और यह टूर 21 फरवरी 2020 को समाप्त होगा.

टैरिफ पैकेज

  • सिंगल - 65,910 रुपए.
  • डबल - 57,020 रुपए.
  • ट्रिपल- 56,755 रुपए.
  • चाइल्ड विद बेड (5-11 साल)-56,320 रुपए
  • चाइल्ड विद बेड (2-11 साल)- 51,090 रुपए
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैकेज में क्या मिल रहा?

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, इस पैकेज में एयर अरेबिया से वापसी, दुबई की नॉर्मल वीजा फीस, 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर शामिल हैं. इसके अलावा एसी डीलक्स बस का सफर और साइटसीइंग भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर से रवाना होगी फ्लाइट

आईआरसीटीसी के मुताबिक, 16 फरवरी को स्पाइस जेट एयरलाइंस की प्लेन जयपुर से दुबई के लिए रवाना होगी. वहां से अबु धाबी ले जाया जाएगा और फिर वापस दुबई होते हुए फ्लाइट 21 फरवरी को जयपुर लौटेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये चीजें नहीं होंगी शामिल

हवाई किराए में किसी भी तरह की बढ़ोतरी होती है तो, वह उसे आपको अलग से अदा करना होगा. सफर के दौरान खाने का चार्ज अलग से देना होगा. फेरारी वर्ल्ड और स्नो पार्क में एंट्री फीस अलग से देना होगा. लॉन्ड्री, खाना और पानी (ब्रेकफास्ट और डिनर के अलावा) जैसी निजी जरुरतों के लिए आपको अपना खर्च देना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×