ADVERTISEMENTREMOVE AD

Holi Special Trains: U.P से बिहार, इन राज्यों के लिए चलीं ट्रेनें

रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन, चंडीगढ़, वाराणसी, बठिंडा और कटरा रूट के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

होली को अब कुछ ही दिन बाकी है. होली के त्योहार पर रेलवे और बस मार्ग पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. यात्रियों की संख्या और उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे ने होली पर कुछ स्पेशल ट्रेनों का चलाने का फैसला किया है. रेलवे दिल्ली, वाराणसी से लेकर पटना तक के रूट में कई होली स्पेशल ट्रेन चलेंगी. अगर आप भी होली पर ट्रेन यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं, तो आप नीचे खबर में होली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बठिंडा-वाराणसी स्पेशल

बठिंडा-वाराणसी (04998) स्पेशल 1 मार्च से 8 मार्च तक हर रविवार को चलेगी. गाड़ी बठिंडा से रविवार रात 20:50 बजे रवाना होकर सोमवार को लखनऊ 13:25 बजे पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन वाराणसी शाम 19:20 बजे पहुंचेगी. वापसी में वाराणसी से ट्रेन संख्या (04997) 2 से 9 मार्च तक हर सोमवार को चलेगी. ट्रेन वाराणसी से रात 21:20 बजे से चलकर रात 21:20 बजे सुल्तानुपर, फिर रात तकरीबन 3.00 बजे लखनऊ और दूसरे दिन 19:15 बजे बठिंडा पहुंचेगी. यह ट्रेन रामपुरा फूल, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद में भी रुकेगी.

होली स्पेशल ट्रेन की देखें पूरी लिस्ट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नंगल डैम-लखनऊ स्पेशल

नंगल डैम-चंडीगढ़-लखनऊ स्पेशल ट्रेन ( नंबर 04502) 2 से 3 मार्च तक हर सोमवार को चलेगी. ट्रेन नंगल डैम से रात 23.45 बजे छूटकर लखनऊ दोपहर 14.00 बजे पहुंचेगी. वापसी में लखनऊ से ट्रेन ( नंबर 04501) 3-10 मार्च तक हर मंगलवार को चलेगी. इसके बाद लखनऊ से रात 21.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 13.00 बजे नंगल डैम पहुंच जाएगी. यह ट्रेन रूपनगर, चंडीगढ़, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं बरेली स्टेशन पर भी रुकेगी.

डुप्लीकेट एसी स्पेशल

उत्तर रेलवे हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ डुप्लीकेट एसी स्पेशल (नंबर 04420) 2-9 मार्च तक हर सोमवार को रात 20.50 बजे छूटकर अगली सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से हजरत निजामुद्दीन स्पेशल (नंबर 04419) 5 से 12 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 19.05 बजे छूटेगी. ट्रेन अगली सुबह 05.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद व बरेली स्टेशन पर भी रुकेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टर्न रेलवे ने भी चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली-वाराणसी होली स्पेशल

यह गाड़ी नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चलेगी. नई दिल्ली-वाराणसी होली स्पेशल (गाड़ी नंबर 04074) 3-10 मार्च तक हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को दोपहर 15.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन रात 01.30 बजे लखनऊ और सुबह 07.00 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी. वापसी के लिए वाराणसी-नई दिल्ली होली स्पेशल (गाड़ी नंबर 04073) 4-11 मार्च तक हर बुधवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह 9.50 बजे चलेगी. गाड़ी लखनऊ शाम 16.05 बजे आकर 16.15 बजे रवाना होकर रात 01.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह गाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशन पर भी रुकेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×